Digital Mahakumbh 2024: प्रयागराज महाकुंभ में अगर आपको मंदिर, घाट और किसी संत के आश्रम पहुंचना है, तो अब गूगल नेविगेशन आपकी मदद कर सकता है. महाकुंभ मेले में इसकी सुविधा मिलेगी. Navigation को लेकर गूगल( google) और महाकुंभ मेला प्राधिकरण के बीच एमओयू (MoU) हुआ है. इसके तहत महाकुंभ में पहली बार Google नेविगेशन की सुविधा होगी. पहली बार गूगल ने अपनी पॉलिसी बदली है. उम्मीद है कि इससे Prayagraj Mahakubh आने वाले श्रद्धालुओं और ख़ास तौर पर पर्यटकों को लाभ मिलेगा.
ADVERTISEMENT
महाकुंभ में इस बार श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. महाकुंभ में स्नान घाटों, मंदिरों, प्रमुख संतों के आश्रम और शिविर और मेला व्यवस्था संबंधी दफ़्तरों तक पहुंचना आसान होगा. गूगल इसके लिए नेविगेशन की सुविधा प्रदान करेगा. गूगल महाकुंभ के लिए स्पेशल नेविगेशन तैयार करेगा. यानि श्रद्धालु और पर्यटक महाकुंभ मेला स्थल पर सभी ख़ास जगहों, अखाड़ों, शिविरों और यहां तक कि साधु संतों की लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे.
गूगल ने बदली पॉलिसी, पहली बार अस्थाई शहर में मिलेगी सुविधा
Google Policy Changed for Mahakumbh:महाकुंभ में नेविगेशन की सुविधा देने के लिए google ने अपनी पॉलिसी बदली है. पहली बार किसी अस्थाई शहर को गूगल ने नेवीगेशन के लिए इंटीग्रेट किया है. इस स्पेशल नेवीगेशन का लाभ नवंबर के आख़िरी सप्ताह में या दिसंबर की शुरुआत में मिलेगा. यह नेवीगेटर आपको न सिर्फ़ मेला स्थल का पूरा नक्शा दिखाएगा बल्कि कहीं पहुंचने के लिए कब कहां मुड़ना है, इसकी भी जानकारी देगा.
सामान्य तौर पर गूगल पूरी दुनिया में बसे शहरों का नेवीगेशन देता है लेकिन पहली बार किसी अस्थाई शहर के लिए यह सुविधा प्रदान करेगा. इसमें वह यहां की प्रमुख सड़कों, धार्मिक स्थलों, घाटों, अखाड़ों समेत प्रमुख संतों के स्थलों की जानकारी देगा.
भव्यतम होगा प्रयागराज महाकुंभ
महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है. योगी सरकार ने न सिर्फ़ देश में बल्कि अंतर्राष्ट्रीय ट्रैवल एक्सपो में भी इसकी ब्रांडिंग की है.। इस बार महाकुंभ में 40 करोड़ से ज़्यादा श्रद्धालुओं और देशी विदेशी पर्यटकों के आने का अनुमान है. नेविगेशन का लाभ मिलने से लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पहुंच सकेंगे. महाकुंभ के अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि ' पूरी दुनिया में बड़े पैमाने पर लोगों का समागम होता है, लेकिन गूगल ने आज तक किसी अस्थाई कार्यक्रम के लिए नेवीगेशन की अनुमति नहीं दी है. ये पहली बार होगा जब समागम के लिए ये व्यवस्था गूगल करेगा.'
इससे डिजिटल कुंभ का अनुभव भी लोगों को मिलेगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की तैयारी की समीक्षा करते हुए लोगों को सुविधा प्रदान करने को लेकर कई निर्देश जारी किए हैं.
ADVERTISEMENT
