शादी के बाद से भाई बदल गया...टोपी लगाता है, नमाज पढ़ता है और मजार ले जाता है, प्रयागराज की रीतिका ये क्या कहने लगी

प्रयागराज की रीतिका कुशवाहा नाम की लड़की घर से भागकर पुलिस की चौखट पर खुद के लिए इंसाफ मांगने पहुंची है. रीतिका का कहना है कि जब से उसके भाई ने शादी की है तब से वह बदल गया है.

Prayagraj News

आनंद राज

16 Aug 2025 (अपडेटेड: 16 Aug 2025, 03:55 PM)

follow google news

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक रीतिका कुशवाह नाम की लड़की घर से भागकर पुलिस की चौखट पर खुद के लिए इंसाफ मांगने पहुंची है. रीतिका का कहना है कि जब से उसके भाई ने शादी की है तब से वह बदल गया है. रीतिका ने आरोप लगाया कि उसका भाई शादी के बाद से टोपी लगाता और नमाज पढ़ता है. लेकिन शादी से पहले ऐसा कुछ नहीं था.

यह भी पढ़ें...

प्रयागराज की रहने वाली रीतिका 21 साल की है. वह 29 जुलाई को घर से भागकर पुलिस अफसरों की चौखट पर इंसाफ मांगने पहुंची थी. साथ में उसकी बड़ी बहन भी मौजूद थी. उनका कहना था कि भाई जब से घर में एक महिला को लेकर आया है तब से घर का माहौल बदल गया है. वो पूरे परिवार का धर्म परिवर्तन करवाना चाहता है. उन्होंने कहा कि 'अब वह टोपी लगाता है और नमाज पढ़ता है.  मुझे भी मजार ले जाता है. छोटी बहन यह सब सह ना सकी और उसकी मौत हो गई. अब मेरे साथ भी वही सब करता है जो उसने छोटी बहन के साथ किया है. हमें बचा लीजिए.' 

जानकारी मिली है कि पुलिस ने इस मामले में 27 जुलाई को ही एफआईआर दर्ज कर ली थी और उसके भाई की तलाश कर रही है. इस मामले की जांच चल रही है. 

    follow whatsapp