उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में ना केवल पुलिसकर्मी बल्कि स्थानीय लोग मिलकर सब इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह को बग्घी पर बिठाकर विदाई देते हुए नजर आ रहे हैं. सब इंस्पेक्टर को विदाई देते समय स्थानीय लोगों के साथ साथ खुद उपेंद्र सिंह की भी आंखें नम हो गईं. बता दें कि उपेंद्र सिंह लंबे समय से पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में तैनात थे. इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद समेत कई माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की थी.
ADVERTISEMENT
थानेदार उपेंद्र सिंह की गिनती तेज तर्रार पुलिस सब इंस्पेक्टर में होती है. उपेंद्र सिंह ने माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड के बाद उपेंद्र सिंह ने पूरामुफ्ती थाना अध्यक्ष रहते हुए अतीक अहमद गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार के ऑपरेशन माफिया में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
अतीक के गुर्गो के खिलाफ की थी कार्रवाई
माफिया अतीक के ग़ुर्गो के खिलाफ थाना प्रभारी रहे उपेंद्र सिंह ने पुरामुफ़्ती इलाके मे जमकर कार्रवाई की थी. इसके बाद करीब एक साल से वह थाना झूंसी में तैनात थे. यहां भी उन्होंने अच्छे काम के चलते लोगों के दिल में जगह बना ली थी. ऐसे में जब उनका ट्रांसफर गैर जनपद में हुआ तो हर कोई मायूस हो गया. उपेंद्र सिंह को विदाई देने के लिए सभी पुलिसकर्मी और स्थानीय लोगों ने एक बग्घी को फूलों से सजा धजाकर तैयार किया. फिर इसपर उन्हें बिठाकर उन्हें विदाई दी. इस दौरान उनके ऊपर फूलों की बारिश की गई और जयकारे भी लगाए गए. इस दौरान पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों की आंखें नम थीं.फिलहाल प्रयागराज में उपेंद्र सिंह के इस अनोखे विदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
