Prayagraj News: उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर छाए हुए हैं. हालांकि, इसकी वजह कोई बड़ा ऑपरेशन या अपराधी की गिरफ्तारी नहीं, बल्कि बाढ़ के पानी में रील बनाना है. प्रयागराज के दारागंज क्षेत्र निवासी चंद्रदीप का घर हाल ही में गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण जलमग्न हो गया, लेकिन उन्होंने इस संकट को भी एक आस्था से भरा उत्सव बना डाला.
ADVERTISEMENT
पहले तो उन्होंने गंगा नदी के घर के दरवाजे तक पहुंचने पर पूजा अर्चना की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाला. यह वीडियो वायरल हुआ तो वह बाढ़ के पानी में तैरते नजर आए. इसके लिए उन्होंने अपने घर की बालकनी से छलांग लगाई थी. बाद में सब इंस्पेक्टर चंद्रदीप निषाद ने अपनी दो बेटियों के साथ भी छलांग लगाई. अब उनका एक चौथा वीडियो सामने आया है. इसमें वह बेटियों के साथ छलांग लगाते दिखे हैं.
ये भी पढ़ें: प्रयागराज के रील बाज दारोगा चंद्रदीप निषाद का नया वीडियो, अबकी बेटियों को साथ लेकर बाढ़ में लगा दी छलांग
इस बीच यूपी Tak वायरल SI के बाढ़ में डूबे घर पहुंचा, जहां से रील बनाई गई हैं. आस पास के मौजूद लोगों ने कहा कि रील वायरल होने के बाद परिवार और दारोगा किसी से बात नहीं कर रहे हैं. कई बार आवाज देने पर दारोगा का बेटा अभिषेक छत से ऊपर आया और कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर वापस अंदर चला गया.
एक तरफ प्रयागराज मे जल प्रलय से जीवन ठप हैं. मौतें हुई हैं. वहीं, कुछ लोग रील बनाकर और वायरल होकर आपदा में अवसर तलाश ले रहे हैं.
ADVERTISEMENT
