Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर एक युवक के साथ हुई घटना ने सभी को हिला दिया. बता दें कि मुरादाबाद जिले में रक्षाबंधन के दिन एक चमत्कारिक बचाव अभियान देखने को मिला जब रजेड़ा नदी के तेज बहाव में बह गया एक युवक 22 घंटे तक पेड़ की डालियों पर फंसा रहा. पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से आखिरकार उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. क्या है पूरा मामला आगे जानिए.
ADVERTISEMENT
मामा के घर जा रहा था सतपाल
यह मामला सम्भल जिले के थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के एक गांव निवासी सतपाल का है. बता दें कि सतपाल रक्षाबंधन के दिन अपने मामा के गांव दुपेडा मझरा जा रहा था. रास्ते में उसे रजेड़ा नदी पार करनी थी लेकिन नदी में पानी का बहाव बेहद तेज था. प्रशासन ने पहले से ही रौण्डा झौण्डा चौराहे से मूंढापांडे जाने वाले रास्ते को बंद कर रखा था लेकिन सतपाल ने चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए पुल पार करने की कोशिश की.
तेज बहाव में बह गया सतपाल
जैसे ही सतपाल ने पुल पार करना चाहा, वह तेज बहाव में बह गया. सौभाग्य से वह नदी किनारे एक बड़े पेड़ की डालियों में फंस गया और जान बचाने के लिए रातभर वहीं पर टिका रहा. हैरानी की बात यह रही कि सतपाल के पास फोन था और उसने खुद अपने भाई वीरपाल को कॉल कर डूबने की जानकारी दी. इसके बाद वीरपाल ने तुरंत रौण्डा झौण्डा पुलिस चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अपनी टीम और स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंचे.
22 घंटे बाद मिला सतपाल
रेस्क्यू टीम ने सतपाल का नाम पुकारा जिससे आवाज सुनकर सतपाल ने मदद के लिए गुहार लगाई. लगभग 22 घंटे की मशक्कत के बाद, गोताखोरों ने सतपाल को पेड़ से नीचे उतारा और सुरक्षित रूप से उसके परिवार के हवाले कर दिया.
ADVERTISEMENT
