लेटेस्ट न्यूज़

मुरादाबाद में बाढ़ का कहर, 67 गांवों में भरा पानी, आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने शुरू की 'बोट एम्बुलेंस'

जगत गौतम

मुरादाबाद में बाढ़ के बढ़ते संकट को देखते हुए जिला प्रशासन ने बोट एंबुलेंस सेवा शुरू की है, जिससे 67 बाढ़ प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जा सकें. रामगंगा नदी ने 15 साल का जलस्तर रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Moradabad Boat Ambulance: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पानी अब सिर्फ खेतों और सड़कों तक सीमित नहीं रहा. यह अब लोगों की दिनचर्या, सुरक्षा और स्वास्थ्य पर भी गहराता संकट बन चुका है. गांवों का संपर्क टूट चुका है और कई इलाकों में मदद पहुंचाना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है. ऐसे में इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने बोट एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है. बता दें कि बाढ़ संभावित और प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से शुरू की गई इस सेवा को दसवां घाट से एडीएम वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.

यह भी पढ़ें...