एगो चुम्मा लेला राजाजी...कल्पना पटवारी का ये गाना सुनकर आप भी हो जाएंगे उनके फैन

एगो चुम्मा लेला राजाजी गाना सुपरहिट एल्बम 'गवनवा लैजा राजा जी' से लिया गया है. इसे गाने को कल्पना पटवारी ने गाया है. कल्पना पटवारी के गाने खूब सुने जाते हैं.उनके गाने अक्सर ही सुपरहिट साबित होते हैं.

Kalpana Patowary

दीक्षा सिंह

• 03:17 PM • 16 Aug 2025

follow google news

भोजपुरी सिनेमा के फिल्मों के साथ-साथ उसके कुछ गाने भी लंबे समय तक लोगों के दिल और जुबान पर छाए रहते हैं. उन्हीं में से एक गाना है जो आज से करीब 13 साल पहले रिलीज हुआ था. ये गाना है 'एगो चुम्मा लेला राजाजी' जिसकी सिंगर कल्पना पटवारी हैं. बता दें कि ये गाना टी-सीरीज हमार भोजपुरी ने 21 फरवरी 2012 को यूट्यूब पर रिलीज किया था. यह गाना रिलीज होते ही लोगों का फेवरेट बन गया था और आज भी इसे सुनने वाले इसे पसंद करते हैं.

यह भी पढ़ें...

बता दें कि एगो चुम्मा लेला राजाजी गाना सुपरहिट एल्बम 'गवनवा लैजा राजा जी' से लिया गया है. इसे गाने को कल्पना पटवारी ने गाया है. कल्पना पटवारी के गाने खूब सुने जाते हैं.उनके गाने अक्सर ही सुपरहिट साबित होते हैं. वहीं इस गानें को दीप श्रेष्ठ ने डायरेक्ट किया है. ये गाना साल 2012 में हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने के अंदर बोल्ड डांस और इसकी केमिस्ट्री ने इसे दर्शकों का पसंदीदा बना दिया था. इस गाने को अब तक 32 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

कौन हैं कल्पना पटवारी?

कल्पना पटवारी का जन्मअसम के बारपेता में हुआ था. कल्पना पटवारी को भोजपुरी संगीत की 'खड़ी बिरह' जैसी पुरानी परंपरा को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने वाली पहली गायिका माना जाता है. उन्होंने सोहर, विवाह गीत, पूर्वी, कजरी और चैता जैसे विभिन्न प्रकार के भोजपुरी लोकगीत गाए हैं. भोजपुरी के अलावा उन्होंने कई अन्य भारतीय भाषाओं और बोलियों में भी सैकड़ों गाने रिकॉर्ड किए हैं.

    follow whatsapp