बिहार विधानसभा को लेकर भोजपुरी के सभी सितारे मैदान में उतर चुके हैं. एक ओर जहां पवन सिंह, दिनेश लाल यादव और रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे सितारे एनडीए को सपोर्ट कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव आरजेडी की ओर से छपरा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे है. इस बीच भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पवन सिंह की सादगी ने लोगों का फैंस जीत लिया है.
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो पवन सिंह के दरभंगा में एक रोड शो के दौरान का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पवन सिंह को जब प्यास लगती है तो वह इशारा करते हैं. इसके तुरंत बाद बगल के रेस्टोरेंट से एक जग में पानी आता है जिसे लेकर पवन सिंह ऊपर से पानी पी लेते हैं.तभी पवन सिंह को उसी रेस्टोरेंट में रखी हुई कुछ खाने की चीजें दिखाई देती है.वह इशारे में उसे मंगा रहे होते हैं और उधर सामने से कुछ खाने के लिए भी आती है. लोगों की मानें तो पवन सिंह ने लिट्टी मंगाकर खाई थी जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने वाले लोग लिख रहे हैं कि यह वही पवन सिंह हैं जो चाहते तो डबाबंद खाना खा सकते थे. लेकिन उन्हें अभी भी लोगों से जुड़ाव इतना है कि वह आम लोगों की तरह जीते हैं कि कहीं भी कुछ भी खा पी लेते हैं.
यहां देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट
आपको बता दें कि पवन सिंह की रैलियों में या रोड शो में जबरदस्त भीड़ दिख रही है. पवन सिंह जहां भी जा रहे हैं लोगों का हुजूम लगा हुआ है. बीजेपी के सबसे बड़े स्टार प्रचारक के तौर पर फिलहाल पवन सिंह ही हैं. क्योंकि पवन सिंह की रैलियों की भीड़ देखकर तो यही कहा जा सकता है कि पवन सिंह अगर इस भीड़ को वोट में बदलवा देते हैं तो एनडीए की भारी जीत होने वाली है. पवन सिंह यह दावा भी कर रहे हैं कि बिहार में सब बम बम बम.
ADVERTISEMENT









