भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और पॉपुलर सिंगर खुशी कक्कड़ का नया धमाकेदार गाना 'साड़ी झमकावे लगनी' रिलीज होते ही यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के चैनल पर जारी हुए इस गाने में माही श्रीवास्तव अपने देसी और ट्रेडिशनल लुक के साथ शानदार डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. इस गाने को दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है और कुछ ही घंटों में वायरल हो चुका है.
ADVERTISEMENT
माही का शानदार डांस
यह नया लोकगीत पूरी तरह से देसी फ्लेवर पर बेस्ड है जिसमें बेहतरीन म्यूजिक और शानदार लिरिक्स का तड़का लगाया गया है. गाने में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ट्रेडिशनल अवतार में क्रीम कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके एक्सप्रेशन और धमाकेदार डांस मूव्स ने गाने को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया है जिसके चलते फैन्स उनके दीवाने हो रहे हैं.रिलीज के सिर्फ 6 घंटे के भीतर इस गाने को 5 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 'साड़ी झमकावे लगनी' के बोल गौतम राय ने लिखे हैं जबकि संगीत विकास यादव ने दिया है.
शूटिंग में भी आया मजा
इस गाने की सफलता पर बात करते हुए माही श्रीवास्तव ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि छठ पूजा के बाद मेरा यह नया गाना आया है और मुझे पूरा यकीन है कि दर्शक इसे बहुत प्यार देंगे. गाने के बोल और डांस स्टेप्स इतने मजदार थे कि शूटिंग में भी हमने खूब मस्ती की.'
ADVERTISEMENT









