Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड-3 स्थित वन मॉल के पास बने एक OYO होटल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान मेरठ निवासी रजत प्रताप सिंह भाटी (27 वर्ष) के रूप में हुई है.
ADVERTISEMENT
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक रजत प्रताप सिंह मेरठ के सेक्टर-1, रक्षा पुरम का रहने वाला था और नोएडा की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत था. पुलिस के अनुसार, रजत 2 नवंबर 2025 से होटल में ठहरा हुआ था और अकेले रह रहा था. कमरे से लैपटॉप, मोबाइल फोन और शराब की बोतल बरामद की गई हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक जांच में सुसाइड की आशंका जताई जा रही है.
'हमारा बेटा सुसाइड नहीं कर सकता'
इस पूरे मामले में मृतक के परिजनों ने आत्महत्या पर सवाल उठाते हुए साजिश की आशंका जताई है. परिवार का कहना है कि “हमारा बेटा सुसाइड नहीं कर सकता, जरूर किसी ने उसे ऐसा करने पर मजबूर किया है.”
हर महीने 1.25 लाख रुपये सैलरी कमाता था रजत
परिजनों के मुताबिक, रजत एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था जो हर महीने करीब 1.25 लाख रुपये सैलरी कमाता था. हालांकि पिछले कुछ महीनों से वह अपनी पूरी सैलरी घर नहीं भेज रहा था. परिवार का कहना है कि संभवत कोई व्यक्ति उसे आर्थिक या मानसिक दबाव में रखे हुए था. परिजनों ने यह भी आशंका जताई है कि किसी महिला या लड़की की भूमिका भी इस घटना के पीछे हो सकती है. उन्होंने स्थानीय पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
युवक चादर से बने फंदे पर लटका मिला: पुलिस
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव से मिली जानकारी के अनुसार, 5 नवंबर 2025 को पीआरबी 2157 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि वन मॉल होटल शक्ति खंड-3 के कमरा नंबर 203 में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां देखा गया कि एक युवक चादर से बने फंदे पर लटका हुआ मृत अवस्था में है. फिलहाल इंदिरापुरम पुलिस ने होटल से मिले साक्ष्यों को कब्जे में लेकर सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: शाहजहांपुर के नूर मोहम्मद की 17 साल की बेटी फोन पर कर रही थी इससे बात, पिता ने देखा तो बन बैठा हैवान
ADVERTISEMENT









