आगरा के थाना बमरौली कटारा क्षेत्र में बीते दिन खेत में एक 70 साल के बुजर्ग के शव मिलने से हडकंप मच गया था. इस मामले में अब पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव खेत में फेंका गया था. पुलिस जांच में पता चला कि इस हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि उसकी बुजुर्ग की बहू बबली थी. इस हत्या में बबली के साथ उसका कथित प्रेमी प्रेम सिंह भी शामिल था जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस जांच में सामने आया कि बहू ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या की. घटना गुरुवार की है, जब थाना क्षेत्र के महल बादशाही इलाके में 70 वर्षीय राजवीर सिंह का शव खेत में मिला. कुछ घंटों बाद मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने शव की शिनाख्त की.
6 साल पहले मुन्नी देवी के बेटे हरीओम की हत्या हो चुकी है जिसमें हरीओम की पत्नी बबली जेल गई थी. बबली की दो बेटियां और एक बेटा था. जेल जाने के बाद उसके 8 साल के बेटे ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के अनुसार, बबली को शक था कि उसके बेटे की मौत के पीछे ससुराल पक्ष का हाथ है. बबली का कथित प्रेम प्रसंग महल बादशाही निवासी प्रेम सिंह से लंबे समय से चल रहा था. प्रेम पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.
मुन्नी देवी चाहती थी कि अपनी दोनों पोतियों को घर बुलाकर उनका पालन-पोषण करे. लेकिन बबली दिगनेर गांव में किराए पर रह रही थी. इसी विवाद को निपटाने के लिए बुजुर्ग को फोन आया और वह घर से निकल गए. इसके बाद उनका शव खेत में मिला. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बहू बबली को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसके प्रेमी प्रेम सिंह को मुठभेड़ के दौरान दबोचा गया. पुलिस मुठभेड़ में प्रेमी के पैर में गोली लगी है. ऐसे में उसका इलाज सरकारी अस्पताल में कराया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
