प्रयागराज के फाफामऊ मे गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया.घटना क दौरान ट्रक के जरिए पिलर चढ़ाने का काम चल रहा था. तभी पिलर ले जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. पिलर के नदी में गिरने की तस्वीरें मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस हादसे में निर्माणाधीन कंपनी के कर्मचारी और अधिकारी बाल बाल बच गए हैं.
ADVERTISEMENT
ये सिक्स लेन पुल प्रयागराज के मलाक हरहर से लाला लाजपत राय मार्ग तक 9.90 किलोमीटर लंबाई का बन रहा है.इस सिक्स लेन पुल की लागत 1948.25 करोड़ रुपए है.सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य फरवरी 2021 में शुरू हुआ था. सिक्स लेन पुल महाकुंभ 2025 से पहले फरवरी 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य था. लेकिन निर्माण कार्य में देरी के चलते पुल का निर्माण कर रही सिंगला कंपनी ने मोहलत मांगी थी. उसके बाद मंत्रालय ने फरवरी 2025 तक इसे पूरा करने की मोहलत दी थी.
लेकिन अब तक पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. बारिश से पहले दूसरी बार निर्माण की समय सीमा बढ़ा दी गई थी. इस पुल पर काम चल ही रहा था कि ये हादसा हो गया. लेकिन इस हादसे ने पुल के निर्माण में थोड़ा ब्रेक और लगा दिया है.
ADVERTISEMENT
