प्रयागराज में स्कूल के जर्जर गेट के नीचे दबकर 7 साल के इशू की मौत, रोते हुए छोटी बहन बोली- 'भाई उठते क्यों नहीं?'

Prayagraj News: प्रयागराज में दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है. कंपोजिट विद्यालय के जर्जर गेट के नीचे दबकर 7 साल के इशू की मौत हो गई. देखें पूरी रिपोर्ट.

Prayagraj News

आनंद राज

• 02:57 PM • 09 Oct 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गंगापार इलाके के एक कंपोजिट विद्यालय में हुई दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. जर्जर गेट के नीचे दबकर 7 साल के मासूम इशू की मौत हो गई. हृदय विदारक घटना तब हुई जब बच्चा उस भारी-भरकम गेट को झूला बनाकर झूल रहा था. तभी गेट अचानक उसके ऊपर आ गिरा. यह हादसा इशू के पिता मनोज पाल के सामने हुआ. उन्होंने अपनी आंखों के सामने बेटे की मौत को देखा.

यह भी पढ़ें...

एक पिता के सामने टूट गया जिगर का टुकड़ा

गंगापार के चकिया धमोर गांव निवासी मनोज पाल का बेटा इशू सरस्वती ज्ञान मंदिर में कक्षा एक में पढ़ता था. बुधवार को मनोज पाल जब शौच के लिए बाहर गए, तो बेटा इशू भी उनके साथ था. शौच से लौटते समय मनोज पाल कंपोजिट विद्यालय के कैंपस में लगे हैंडपंप पर हाथ धोने लगे. इसी दौरान बेटा इशू लोहे के जर्जर गेट से खेलने लगा और झूला झूलने लगा.

अचानक भारी-भरकम गेट भड़भड़ाकर बेटे पर गिर गया. जब तक पिता दौड़कर उसके पास पहुंचते, इशू गेट के नीचे दब चुका था और उसकी सांसें थम चुकी थीं. पिता वहीं जोर-जोर से रोने लगे. वह किसी तरह बेटे को जान बचाने की उम्मीद में अस्पताल लेकर भागे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

छोटी बहन की मासूमियत से हर आंख हुई नम

इशू की मौत की खबर जब उसकी मां को मिली, तो मानो उनके शरीर से जान निकल गई. घर में रखे इशू के शव के पास उसकी छोटी बहन अन्वी भी थी. मासूमियत में उसे पता नहीं था कि उसका भाई हमेशा के लिए जा चुका है. इसलिए वह रोते हुए अपने भाई से बार-बार कहती रही, 'भाई बहुत देर तक सो रहे हो, उठते क्यों नहीं.' इस बात को सुनकर वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं. जब भाई नहीं उठा, तो छोटी बहन भी जोर-जोर से रोने लगी. इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. 

बीएसए ने लिया कड़ा एक्शन, प्रधानाध्यापक निलंबित

पता चला है कि बहरिया स्थित इस कंपोजिट विद्यालय का गेट मार्च 2025 से ही खराब पड़ा था, लेकिन इसे ठीक नहीं करवाया गया. बताया जा रहा है कि कैंपस में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण भी चल रहा था, जिसके कारण गेट के पास मिट्टी डाली गई थी. प्रधान को गेट बनवाने के लिए बोला गया था. वहीं, प्रधानाध्यापक राम आधार पर यह आरोप है कि उन्होंने गेट बनवाने के लिए न तो विभाग को लिखित जानकारी दी और न ही कोई प्रयास किया.

घटना की गंभीरता को देखते हुए, खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने घटनास्थल की जांच कर अपनी रिपोर्ट बीएसए (BSA) देवव्रत सिंह को सौंपी. जिस पर बीएसए ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक राम आधार को निलंबित कर दिया. इस घटना की जांच खंड शिक्षा अधिकारी सहसों को दी गई है. घटना को लेकर गांव के प्रधान पर भी जांच चल रही है. फिलहाल, इस हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है. 

ये भी पढ़ें: प्रयागराज के एयरपोर्ट पर क्यों कराई गई वायुसेना के लड़ाकू विमान की इमरजेंसी लैंडिंग? इनसाइड स्टोरी सामने आई

    follow whatsapp