उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना गंगोह क्षेत्र के कुंडा कला गांव में रहने वाले तीन परिवार इन दिनों खासे परेशान हैं. वजह है गांव की बदहाल सड़क जो इन परिवारों की बेटियों की शादी की तैयारियों पर पानी फेर रही है.
ADVERTISEMENT
गांव की यह मुख्य सड़क टूटी-फूटी और कीचड़ से भरी है, जिससे 17, 20 और 22 फरवरी को बारात के आगमन को लेकर चिंता बढ़ गई है. परिवारों ने शादी की सजावट से लेकर मेहमानों की व्यवस्था तक हर चीज की तैयारी कर ली है. लेकिन यह खराब सड़क उनकी मेहनत पर पानी फेर रही है. इस इलाके में रहने वाले फरमान की बेटी की शादी 20 फरवरी को होनी है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से सड़क की मरम्मत करवाने की गुहार लगाई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पूरी खबर जानने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो को देखें.
ADVERTISEMENT
