पति Dr आशीष संग घूमने गई प्रियंका शर्मा के साथ थाईलैंड के होटल रूम में क्या हुआ? पुलिस ने ये बताया

UP News: थाईलैंड के पटाया स्थित होटल रूम में लखनऊ की प्रियंका शर्मा के साथ आखिर उस दिन क्या हुआ? ये रहस्य अभी तक बना हुआ है. अब पुलिस ने इस मामले को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.

Lucknow, Lucknow News, UP Crime, Crime, UP Viral News, Priyanka Sharma Case, Thailand

आशीष श्रीवास्तव

• 11:11 AM • 16 Jan 2025

follow google news

UP News: थाईलैंड के पटाया स्थित होटल रूम में लखनऊ की प्रियंका शर्मा के साथ आखिर उस दिन क्या हुआ? ये रहस्य अभी तक बना हुआ है. अपने पति डॉ आशीष श्रीवास्तव के साथ थाईलैंड के पटाया घूमने गई प्रियंका शर्मा का शव होटल रूम में पड़ा मिला था. प्रियंका के परिवार का दावा है कि उसके पति आशीष ने ही उसकी हत्या की है. 

यह भी पढ़ें...

बता दें कि अब पुलिस ने इस मामले को लेकर बयान जारी किया है. डीसीपी ईस्ट जोन शशांक सिंह ने प्रियंका शर्मा केस को लेकर कहा,  प्रियंका के पिता ने केस दर्ज करवाया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि नशीला पदार्थ देने से प्रियंका की मौत हुई है. हम मामले की जांच कर रहे हैं. थाईलैंड में पोस्टमॉर्टम हुआ है. एक पोस्टमॉर्टम यहां करवाया जाएगा. दूसरे पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार है.

उन्होंने आगे कहा, ⁠एंबेसी से भी बात की जाएगी और संपर्क साधा जाएगा. इन दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है और केस दर्ज भी किया गया था. बाद में समझौता करवा दिया गया था और केस भी खत्म हो गया था. हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं.

दोनों ने की थी लव मैरिज 

बता दें कि प्रियंका शर्मा और डॉ आशीष श्रीवास्तव ने साल 2017 में लव मैरिज की थी. आशीष इस समय उरई मेडिकल कॉलेज में तैनात हैं. प्रियंका के परिजनों का कहना है कि थाईलैंड के डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियोपलमोनरी फेल होना बताया था. मगर उन्हें इस रिपोर्ट पर भरोसा नहीं है. 

प्रियंका के पिता का आरोप है कि आशीष ने ही उनकी बेटी को मारा है. आशीष उनकी बेटी को शादी के बाद से परेशान कर रहा था. पीड़ित पिता का ये भी आरोप है कि आशीष के दूसरी महिला के साथ संबंध हैं. फिलहाल ये मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp