UP News: 50 से अधिक लोगों का कातिल, 7 मामलों में उम्रकैद, एक मामले में फांसी की सजा पाने वाला खूंखार डॉक्टर डेथ के नाम से मशहूर अलीगढ़ के डॉक्टर देवेंद्र शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ लिया है. 67 साल के डॉक्टर देवेंद्र शर्मा को राजस्थान के दौसा से पकड़ा गया है. यहां वह पुलिस से छिपकर संत की वेशभूषा में रह रहा था. वह पुजारी के तौर पर यहां रहकर पुलिस को चमका देने की पूरी कोशिश कर रहा था. वह यहां एक आश्रम में रहकर लोगों को दवाई भी देता था. मगर कई राज्यों की पुलिस और क्राइम ब्रांच उसके पीछे लगी हुई थी और वह अब पकड़ा गया है.
ADVERTISEMENT
डॉक्टर डेथ कितना खूंखार है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसने जिन-जिन लोगों को मारा, उनमें से कई शवों को पुलिस बरामद ही नहीं कर पाई. दरअसल ये कासगंज की हजारा नहर में मगरमच्छों के आगे शवों को फेंक देता था और मगरमच्छ शवों को खा जाते थे और पुलिस शव बरामद ही नहीं कर पाती थी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो पुलिस पूछताछ में इसने बताया था कि जब हत्याओं का आंकड़ा 50 पार कर गया तो इसने गिनती ही छोड़ दी. इसने कितने लोगों को मारा, इसका कोई आंकड़ा इसके पास नहीं है.
किडनी रैकेट का मास्टरमाइंड और सीरियल किलर डॉक्टर डेथ
साल 1995 से लेकर 2004 तक डॉ देवेंद्र शर्मा ने अपने कारनामों से देश को हिला दिया था. ये आयुर्वेदिक डॉक्टर देश के किडनी रैकेट का बड़ा मास्टरमाइंड था और सीरियल किलर भी बन चुका था. आरोप है कि साल 2002 से लेकर 2024 तक इसने कई टैक्सी ड्राइवरों, ट्रक डाइवरों का अपहरण किया और उनकी हत्याएं की. उनके शवों को ठिकाने लगाने के लिए इसने शवों को मगरमच्छा के आगे डाल दिया. जांच में सामने आया था कि इसने 125 लोगों का अवैध तरीके से किडनी ट्रांसप्लांट करवाया था. इसके खिलाफ दिल्ली, यूपी, हरियाणा और राजस्थान में कई केस दर्ज थे.
पैरोल के बाद फरार हो गया था डॉक्टर डेथ
दरअसल डॉक्टर देवेंद्र को जून 2023 में 2 महीना की पैरोल दी गई थी, लेकिन डॉक्टर देवेंद्र पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद भी जेल नहीं गया. वह फरार हो गया. वह राजस्थान में पुजारी बनकर छुप कर रहने लगा. पिछले 9 महीने से दिल्ली क्राइम ब्रांच इसके पीछे लगी हुई थी. अब इसे राजस्थान के दौसा से पकड़ लिया गया.
अलीगढ़ का रहने वाला है डॉक्टर डेथ
बता दें कि डॉक्टर डेथ यानी देवेंद्र शर्मा अलीगढ़ का रहने वाला है. उसके पिता बिहार के सिवान में फार्मा कंपनी में काम करते थे. डॉ देवेंद्र ने बीएएमएस किया और फिर राजस्थान में अपना क्लिनिक शुरू किया. इसके बाद ये किडनी रैकेट में शामिल हो गया और फिर इसने जुर्म की दुनिया में ऐसा कदम रखा, जिसने जान उस समय पूरा देश हैरान रह गया. बता दें कि इसकी पत्नी और बच्चों ने भी इसे छोड़ दिया है.
ADVERTISEMENT
