Agra Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा धर्मांतरण कांड में एक नया खुलासा हुआ है, जिसमें मुख्य अभियुक्त अब्दुल रहमान उत्तराखंड की एक लड़की से धर्मांतरण कराकर चौथी शादी करना चाहता था. उत्तराखंड की रहने वाली 21 वर्षीय युवती ‘रीना’ (काल्पनिक नाम) जब सोशल मीडिया पर दोस्ती के जरिए संपर्क में आई, तब उसे यह अंदाजा नहीं था कि यह दोस्ती उसकी पहचान, धर्म और आजादी पर सवाल बन जाएगी. छह साल पहले फेसबुक पर मुजफ्फरनगर निवासी अब्बू तालीब से रीना की पहचान हुई. बातचीत बढ़ी, फिर तालीब ने उसे “Revert to Islam” नामक एक इस्लामी ग्रुप से जोड़ दिया. कुछ ही समय में रीना की बात देहरादून, दिल्ली और अन्य जगहों के आरोपियों से करवाई जाने लगी.
ADVERTISEMENT
आरोपियों ने रीना को धीरे-धीरे मानसिक रूप से धर्म बदलने को तैयार किया. जब रीना का फोन खराब हुआ तो उसे नया फोन और रिचार्ज पैसे देकर उपलब्ध कराया गया. उससे कहा गया कि अब सहायता तभी मिलेगी जब वह इस्लाम धर्म अपनाकर अब्दुल रहमान से निकाह करे. रीना पर दबाव बनाकर उसका नाम मरियम रख दिया गया और दिल्ली ले जाकर निकाह की तैयारी होने लगी.
लेकिन आगरा पुलिस को मिली समय पर सूचना के चलते दिल्ली में ही स्थानीय मुस्लिम वाहन चालक द्वारा रीना को गाड़ी में बिठाकर हरिद्वार के रास्ते भेजने की तैयारी थी, तभी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर रीना को रेस्क्यू कर लिया और सुरक्षित बचा लिया.
अब जानिए पूरा मामला
आगरा के थाना सदर बाजार में 'मिशन अस्मिता' के तहत दर्ज मुकदमा संख्या 228/25 में अब तक कई सनसनीखेज खुलासे हो चुके हैं. अब तक देश के 6 राज्यों से कुल 14 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 23 जुलाई 2025 को गिरफ्तार तीन प्रमुख आरोपी जुनैद कुरैशी (30 वर्ष, दिल्ली), अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल (20 वर्ष, मूल निवासी फिरोजाबाद) और अब्दुल रहीम (27 वर्ष, दिल्ली) पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए देश के कई हिस्सों की युवतियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण के लिए मजबूर किया.
रीना इस मामले की मुख्य गवाह भी है. रीना ने बताया कि आरोपियों ने उसके मोबाइल की निगरानी की, नया फोन दिलवाया, कपड़े व पैसे भेजे, निकाह का दबाव डाला और कहा कि मदद तभी मिलेगी जब इस्लाम कबूल कर निकाह करेगी. हालांकि, अब्दुल रहमान पहले ही तीन निकाह कर चुका है. रीना पर दबाव बनाकर व्हाट्सएप पर कलमा पढ़वाया गया और उसका नाम बदलकर “मरियम” रखा गया. दिल्ली भेजे जाने से पहले रीना को कहा गया था कि वह अपने मोबाइल और सिम को तोड़कर फेंक दे, लेकिन ऐन वक्त पर आगरा पुलिस की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए रीना को बचा लिया.
ये भी पढ़ें: गे एप से हुई दोस्ती... होटल में कंडोम-बीयर लेकर आया विकास तो 57 साल के डॉक्टर उतारने लगे कपड़े, फिर हुआ कांड
ADVERTISEMENT
