लखनऊ से मैसूर और कोयंबटूर का शानदार टूर पैकेज आया, 7 दिन 8 रात की कपल ट्रिप में खर्च होंगे इतने रुपये

लखनऊ से मैसूर और कोयंबटूर के लिए शानदार टूर पैकेज लॉन्च, कपल्स के लिए 7 दिन 8 रात की ट्रिप में होटल, खाना, सफर और घूमना शामिल. जानें पूरा खर्च और डिटेल.

Symbolic image.

उदय गुप्ता

• 06:46 PM • 21 May 2025

follow google news

गर्मी की छुट्टियों में अगर आप उत्तर भारत की चिलचिलाती धूप से राहत पाकर दक्षिण भारत की हरियाली और ठंडी वादियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक शानदार मौका लेकर आया है. नवाबों के शहर लखनऊ से मैसूर, कूर्ग, ऊटी और कोयंबटूर की हसीन वादियों की सैर अब बेहद आरामदायक और यादगार बन सकती है, क्योंकि आईआरसीटीसी लखनऊ रीजनल कार्यालय ने “मैजेस्टिक सदर्न – मैसूर से कोयंबटूर” नाम से एक हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है, जो 21 जून से 28 जून 2025 तक चलेगा.

यह भी पढ़ें...

क्या-क्या मिलेगा पैकेज में?

  • फ्लाइट टिकट (लखनऊ–बैंगलोर और कोयंबटूर–लखनऊ)
  • एयरपोर्ट ट्रांसफर
  • तीन सितारा होटलों में ठहराव
  • नाश्ता और भोजन की व्यवस्था
  • एसी बस से लोकल भ्रमण
  • गाइड की सुविधा

कहां-कहां घूमने को मिलेगा?

इस टूर पैकेज की खास बात यह है कि यह 7 रात और 8 दिन का पूरा दक्षिण भारत दर्शन कराता है. यात्री लखनऊ से फ्लाइट के जरिए बेंगलुरु पहुंचेंगे और फिर वहां से मैसूर, कूर्ग, ऊटी और कोयंबटूर की यात्रा कर सकेंगे. वापसी की व्यवस्था कोयंबटूर से लखनऊ तक फ्लाइट के जरिए की गई है. इस पैकेज में तीन सितारा होटलों में रुकने की व्यवस्था है, जहां खाने-पीने और लोकल यात्रा की पूरी सुविधा भी शामिल है.

भारत गौरव ट्रेन से करें साउथ इंडिया की सैर! IRCTC के इस शानदार पैकेज की सारी डिटेल जानिए

मैसूर में यात्री प्रसिद्ध मैसूर महल, चामुंडी देवी मंदिर और वृंदावन गार्डन देखेंगे, तो वहीं कूर्ग में स्वर्ण मंदिर, दुबारे हाथी शिविर, अब्बे फॉल्स और ओंकारेश्वर मंदिर की सैर कराई जाएगी. ऊटी की ठंडी वादियों में बोटैनिकल गार्डन, ऊटी झील, चाय संग्रहालय, गुलाब उद्यान और डोड्डाबेट्टा चोटी को शामिल किया गया है. यात्रा का समापन कोयंबटूर में अद्भुत आदियोगी शिव प्रतिमा के दर्शन के साथ होगा.

खर्च भी जान लीजिए

इस यादगार यात्रा के लिए किराए की बात करें तो सिंगल व्यक्ति के रुकने पर ₹67,500, दो लोगों के एक साथ रुकने पर प्रति व्यक्ति ₹53,500, और तीन लोगों के रुकने पर प्रति व्यक्ति ₹51,600 खर्च आएगा. बच्चों के लिए भी बेड सहित और बिना बेड के विकल्प मौजूद हैं, जिनकी कीमत क्रमशः ₹46,800 और ₹42,000 रखी गई है.

यूपी के इन 7 स्टेशनों से IRCTC के 'पूर्वोत्तर की खोज' टूर का लुत्फ उठा सकते हैं आप, जानिए कितने पैसे लगेंगे

आईआरसीटीसी के लखनऊ कार्यालय के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी. बुकिंग के लिए इच्छुक यात्री irctctourism.com पर विजिट कर सकते हैं या लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए इन नंबर्स पर संपर्क किया जा सकता है: 8287930912 / 8287930911 / 9236391909 / 8287930902, तो इस गर्मी एक यादगार ट्रिप की तैयारी करें और लखनऊ से सीधे दक्षिण भारत की ठंडी और शांत वादियों में सुकून भरी छुट्टियां बिताएं.

    follow whatsapp