Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, यहां बिजनौर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद खालसा इलाके में शुक्रवार को एक सरकारी कार्रवाई के दौरान गंभीर घटी. जानकारी मिली है कि नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम की टीम कोर्ट और जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश पर ओमेक्स सिटी द्वारा कब्जाई गई तालाब की सरकारी जमीन को मुक्त कराने पहुंची थी. इसी दौरान वीरेंद्र कुमार नामक शख्स मौके पर पहुंचा और उसने खुद को एडिशनल एसपी बताया. ओमेक्स सिटी का निवासी वीरेंद्र अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचा था. आरोप है कि वीरेंद्र ने सरकारी काम में बाधा डालते हुए कार्रवाई रोकने की धमकी दी.
ADVERTISEMENT
कुमकुम मिश्रा ने लगाया गंभीर आरोप
नायब तहसीलदार कुमकुम मिश्रा का आरोप है कि वीरेंद्र कुमार ने उन्हें न सिर्फ बंधक बनाया, बल्कि उनका फोन छीन लिया और करीब एक घंटे तक उन्हें कैद में रखा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वीरेंद्र ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी, गाली-गलौज की, फोटो और वीडियो जबरन खींचे और वाहन में बैठने से रोका.
पुलिस ने की ये कार्रवाई
घटना के बाद नगर निगम की टीम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, बिजनौर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ का शॉकिंग वीडियो! चलती बाइक पर लड़की ने लड़के को 20 सेकेंड में चप्पल से 14 बार पीटा
ADVERTISEMENT
