Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया. जानकारी मिली है कि लखनऊ-दिल्ली रेल ट्रैक पर अराजक तत्वों ने रेल पटरी पर लकड़ी के गुटके फंसा दिए थे, जिससे राजधानी एक्सप्रेस और काठगोदाम एक्सप्रेस जैसी दो अहम ट्रेनें पटरी से उतर सकती थीं. लेकिन दोनों ट्रेनों के लोको पायलट की सतर्कता ने इस बड़ी दुर्घटना को समय रहते टाल दिया.
ADVERTISEMENT
मामले की होगी जांच
घटना सामने आते ही रेलवे विभाग और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है. आरपीएफ की तहरीर पर कछौना थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं.
यहां देखें वीडियो
लखनऊ से मौके पर पहुंचे एसपी जीआरपी ने ट्रैक का निरीक्षण किया और जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस घटना के बाद से रेल पटरियों पर पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है ताकि ऐसी किसी और साजिश को रोका जा सके. रेलवे सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है. पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है ताकि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके.
ADVERTISEMENT
