UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भाजपा एमएलसी के बेटे ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी से दबंगई दिखाने की कोशिश की. अपने पिता का नाम और रौब झाड़ते हुए पुलिसकर्मी के ऊपर हावी होने की कोशिश की. मगर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भाजपा एमएलसी के मनबढ़ बेटे को तगड़ा पाठ पढ़ा दिया. इसी के साथ कानूनी शिकंजे में भी भाजपा एमएलसी का मनबढ़ बेटा फंस गया.
ADVERTISEMENT
ट्रैफिक कांस्टेबल ने पढ़ाया भाजपा एमएलसी के बेटे को पाठ
दरअसल ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भाजपा MLC ऋषिपाल सिंह के बेटे चौधरी तपेश से कहा कि वह सड़क पर खड़ी गाड़ी को हटा लें. इसी बात को लेकर तपेश भड़क गया. विधायक लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार तपेश ने खुद को भाजपा एमएलसी का बेटा बताया और वह ट्रैफिक पुलिसकर्मी से बोला कि चल सामने से हट. भाग यहां से.
ट्रैफिक कांस्टेबल ने ये किया
गाड़ी पर भाजपा विधायक लिखा और बोनट पर भाजपा का झंडा लगा हुआ था. गाड़ी के अंदर एक गनर भी मौजूद था. एमएलसी के बेटे की बदसलूकी के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी उससे भिड़ गया. ट्रैफिक पुलिस कर्मी वीडियो बनाते हुए बोला- आप रोड पर जाम लगा रहे हो, ऊपर उसे बदतमीजी कर रहे हो. पिता का नाम बदनाम कर रहे हो. मैं आपसे दो गुना पढ़ा-लिखा हूं. बात करने का सलीका जानता हूं.
इसके बाद फिर एमएलसी के बेटे ने पुलिसकर्मी से बहस करने शुरू कर दी. अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
पुलिस ने लिया एक्शन
इस पूरे मामले में हाथरस एएसपी अशोक कुमार ने बताया, वीडियो संज्ञान में आया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT
