34 दिनों में 6 बार काट चुका है सांप, शख्स का दावा- सपने में सर्प ने अब ये बोला, सहमा पूरा परिवार

फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले विकास द्विवेदी का कहना है कि अब तो जब सांप उसे काटने वाला होता है, तो उसे पहले से ही इसका आभास हो जाता है. हैरानी की बात ये भी है कि पिछले 6 बार जब भी सांप ने विकास को काटा है.

UP News: नाग-नागिन और उनके बदले के आपने कई किस्से-कहानियां सुने होंगे. सांप को लेकर अब एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने एक परिवार को ही दहशत में डाल रखा है. यहां एक सांप और शख्स के बीच जो हो रहा है, वह किसी बड़े रहस्य से कम नहीं है. एक सर्प 24 साल के युवक के पीछे इतनी बुरी तरह से पड़ा है कि वह पिछले 34 दिनों में उसे 6 बार डस चुका है.

यह भी पढ़ें...

फतेहपुर के मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव के रहने वाले विकास द्विवेदी का कहना है कि अब तो जब सांप उसे काटने वाला होता है, तो उसे पहले से ही इसका आभास हो जाता है. हैरानी की बात ये भी है कि पिछले 6 बार जब भी सांप ने विकास को काटा है, उस दिन शनिवार या रविवार का दिन होता है. विकास का कहना है कि सांप उसे सिर्फ रविवार और शनिवार के दिन की काटता है.

 

 


रिश्तेदारों के यहां भी चला गया मगर सांप ने नहीं छोड़ा


अपना दर्द बयां करते हुए विकास जो कहता है, उसे जान आप भी एक पल के लिए चौंक जाएंगे. विकास के मुताबिक, जब सांप ने उसे तीसरी बार कांटा तब वह अपनी मौसी के यहां रहने चला गया. उसे लगा कि सांप यहां उसे नहीं काटेंगा. मगर सांप ने वहां भी उसे डस लिया. विकास के मुताबिक, इसके बाद वह मौसी के यहां से निकलकर अपने चाचा के यहां आ गया. मगर सांप ने उसे वहां भी काट लिया. अभी तक सांप विकास को 6 बार डस चुका है. विकास का परिवार अब काफी डर गया है और उसका इलाज कर रहे डॉक्टर्स भी ये सब देख हैरान और परेशान हैं.


सपने में आकर ये बोला सांप

अब विकास ने जो खुलासा किया है, उसे जान उसका परिवार सहम उठा है. विकास का कहना है कि जब सांप ने उसे तीसरी बार डसा था, तब रात में सांप उसके सपने में आया था. तब सांप ने उससे कहा था, मैं तुझे 9 बार काटूंगा. 9वीं बार तक तू बच जाएगा. मगर 9वीं बार तुझे कोई नहीं बचा पाएगा. फिर मैं तुझे अपने साथ ले जाऊंगा.

 

 


बता दें कि अब पीड़ित विकास ने यूपी सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उसने सरकार से कहा है कि उसका आय़ुष्मान कार्ड बनवा दिया जाए और उसे अब आर्थिक मदद दी जाए. बता दें कि अब तक 6 बार सांप विकास को कांट चुका है और उसका इलाज में काफी पैसा भी खर्च हो चुका है. फिलहाल ये पूरा मामला चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp