ग्रेटर नोएडा में कार के नीचे मिली थी दीपा की बॉडी, पकड़ा गया उसे तड़पाने वाला सनकी अंकित और पता चली उसके सनकपन की वजह

Noida Call Centre Employee Deepa Murder Case: यूपी के ग्रेटर नोएडा में 25 साल की दीपा का शव कार के नीचे पड़ा मिला था. अब पुलिस ने इस वारदात का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है और हत्यारे को हाफ एनकाउंटर में पकड़ लिया है.

UP News

अरुण त्यागी

14 Jan 2026 (अपडेटेड: 14 Jan 2026, 01:00 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

Noida Deepa Murder Case: ग्रेटर नोएडा के कॉल सेंटर में काम करने वाली 25 साल की दीपा का शव सोमवार के दिन बीटा-2 क्षेत्र में मौजूद एक पार्क के बाहर खड़ी कार के नीचे पड़ा मिला था. जांच के दौरान सामने आया था कि युवती रविवार सुबह ड्यूटी के लिए अपने घर से निकली थी. मगर वापस नहीं लौटी. जहां उसका किराए का घर था, उसी से कुछ दूरी पर सोमवार की सुबह उसका शव कार के नीचे मिला. इस वारदात से हड़कंप मच गया था. अब पुलिस ने इस मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है.

पहले जानिए दीपा को कैसे मारा गया?

शव मिलने के साथ ही साफ था कि ये मर्डर का मामला है. दीपा की हत्या की गई थी. पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था. पीएम रिपोर्ट में सामने आया था कि दीपा का बड़ी बेरहमी से गला दबाया गया था और उसकी हत्या की गई थी.

पुलिस की 6 टीमों ने किया दीपा मर्डर केस का खुलासा

ग्रेटर नोएडा जैसे एरिया में वर्किंग गर्ल दीपा की हत्या से हड़कंप मचा हुआ था. इस घटना के बाद सनसनी मच गई थी. ऐसे में पुलिस ने इस मामले को बहुत ही गंभीरता से लिया था. पुलिस आयुक्त के निर्देश पर फौरन 6 पुलिस टीमों का गठन किया गया. इन टीमों की निगरानी खुद एसीपी सार्थक सेगर और एसीपी हेमंत उपाध्याय ने की. थाना बीटा-2 प्रभारी विनोद कुमार ने इस पूरे ऑपरेशन की लीड संभाली.

पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और मुखबिर तंत्र का सहारा लिया और जांच के दौरान वह सूरजपुर के गांव जैत वैशपुर के रहने वाले अंकित कुमार तक पहुंच गई. पुलिस अंकित को खोज ही रही थी कि मंगलवार शाम को ढकिया वाले बाबा गोलचक्कर के पास उसका पुलिस से आमना-सामना हो गया और हाफ एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

इस सनक के चक्कर में दीपा को मार डाला

पुलिस जांच में सामने आया है कि अंकित दीपा पर दबाव बना रहा था कि वह उसके साथ रिश्ते में आ जाए. वह उससे जबरन दोस्ती करना चाहता था. मगर दीपा किसी भी बात के लिए तैयार नहीं थी. दीपा के इनकार के बाद वह सनकी हो गया था. इसी एकतरफा प्यार में उसने दीपा की जान ले ली और उसे मार डाला.

बता दें कि पुलिस ने अंकित के पास से अवैध तमंचा, 2 कारतूस और चोरी का सामान बरामद किया है. अब पुलिस अंकित की जांच कर रही है और उसका पूर्व रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा ने दिया ये बयान

इस पूरे मामले को लेकर (एडीसीपी ग्रेटर नोएडा) सुधीर कुमार ने बताया, पुलिस ने आरोपी को चारों तरफ से घेर लिया था. तभी उसने पुलिस पर फायर कर दिया. क्रॉस फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया. जांच में सामने आया है कि आरोपी युवती से जबरन दोस्ती करना चाहता था. मगर युवती इसके लिए तैयार नहीं थी. इसी सनक में उसने हत्याकांड को अंजाम दे डाला.

    follow whatsapp