उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बिना वर्दी के ही पुलिस की टीम जुआ खेलने वालों को पकड़ने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला. पुलिस और ग्रामीणों के बीच ये विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब गांव में जुए के फड़ पर रखे पैसे पुलिस ने जब्त करने की कोशिश की. ऐसे में पुलिसवालों को आम आदमी समझकर ग्रामीणों ने छीना-झपटी शुरू कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ADVERTISEMENT
ग्रामीणों की पुलिस से छीना-झपटी
यह घटना महोबा जिले के चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गुढ़ा गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक, गौरहरी पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत दीक्षित अपने दो सिपाहियों के साथ सादे कपड़ों में गांव में जुआ खेल रहे लोगों को पकड़ने पहुंचे थे.जैसे ही पुलिस टीम ने जुए के फड़ पर रखे पैसे जब्त करने की कोशिश की वैसे ही गांव की महिलाएं और ग्रामीण इकट्ठा हो गए. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को आम व्यक्ति समझकर उनसे पैसे छीनने लगे. इस दौरान जमकर अफरा-तफरी मची और पुलिस व ग्रामीणों के बीच छीना-झपटी होने लगी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि महिलाएं पुलिसकर्मियों से पैसे छीनने को लेकर बहस और विवाद कर रही हैं. चौकी प्रभारी एसआई प्रशांत दीक्षित भी महिलाओं से घिरे दिखाई दे रहे हैं और बाद में उन्हें ग्रामीणों को पैसे लौटाते हुए देखा जा सकता है.
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए आरोप
ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि त्योहार मना रहे लोगों से जबरन पैसे छीने गए. एक महिला सरोज ने तो यह भी आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी जबरन उसके घर में घुस गए और पैसे लेकर चले गए. इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया है. ग्रामीणों ने सादे कपड़ों में दबिश देने की पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस वर्दी में नहीं थी. इसलिए वे उन्हें पहचान नहीं पाए और विवाद बढ़ गया. ग्रामीणों का तर्क है कि मुखबिरी के लिए सादे कपड़े ठीक हैं. लेकिन कार्रवाई और दबिश के लिए पुलिस को वर्दी में ही जाना चाहिए. हालांकि इस हंगामे के बावजूद पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत रामऔतार राजपूत, अंतराम राजपूत, रामप्रकाश अहिरवार और भागवली अहिरवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें: बेटी के साथ रेप करता देख समलैंगिक रामबाबू के प्राइवेट पार्ट पर उसके गे पार्टनर ने बोला हमला! देवरिया का ये कांड दिमाग हिला देगा
ADVERTISEMENT









