दिल्ली-मेरठ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन अब मेरठ के अंदरूनी इलाकों तक पहुंचने के लिए तैयार है. शताब्दी नगर स्टेशन, जो इस कॉरिडोर का अगला बड़ा पड़ाव है, अपने निर्माण के अंतिम चरण में है. यह स्टेशन न सिर्फ नमो भारत ट्रेन को मेरठ शहर से जोड़ेगा, बल्कि मेरठ मेट्रो के लिए भी एक अहम कड़ी बनेगा. खास बात यह है कि भारत में पहली बार सेमी हाई-स्पीड नमो भारत और मेट्रो ट्रेन एक ही ट्रैक पर दौड़ेंगी. इससे मेरठ के लोगों को तेज और सुविधाजनक सफर का अनुभव मिलेगा.
ADVERTISEMENT
दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर अभी न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर का हिस्सा चालू है. अब अगला कदम मेरठ साउथ से शताब्दी नगर तक 6 किलोमीटर के खंड को जोड़ना है. इस हिस्से पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो चुका है और ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) लाइन भी लगाई जा चुकी है. शताब्दी नगर स्टेशन के शुरू होते ही नमो भारत मेरठ के भीतरी इलाकों तक पहुंच जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों का सफर आसान और तेज होगा.
शताब्दी नगर स्टेशन की खासियत यह है कि यहां नमो भारत और मेरठ मेट्रो, दोनों की सुविधा एक साथ मिलेगी. स्टेशन पर दो एंट्री-एग्जिट पॉइंट बनाए गए हैं, जो लगभग तैयार हैं. साथ ही यात्रियों के लिए पार्किंग की सुविधा भी होगी. मेरठ साउथ से चलने वाली नमो भारत ट्रेन का अगला स्टॉप सिर्फ शताब्दी नगर होगा. इससे हापुड़ की ओर जाने वाले लोग, खासकर बिजली बंबा बाईपास का इस्तेमाल करने वाले, आसानी से सफर कर सकेंगे. इसके अलावा, ब्रह्मपुरी, रेल विहार (रिठानी), पंचवटी एन्कलेव, सुपरटेक पाम ग्रीन सोसायटी और जलवायु टॉवर जैसे इलाकों में रहने वालों को भी बड़ा फायदा होगा.
यह स्टेशन पास के औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी वरदान साबित होगा. मेट्रो और नमो भारत की सुविधा से उनका रोज का सफर तेज और आरामदायक हो जाएगा. सबसे खास बात यह है कि शताब्दी नगर स्टेशन पर एक अनोखा प्रयोग होने जा रहा है. भारत में पहली बार सेमी हाई-स्पीड नमो भारत ट्रेन और मेट्रो एक ही ट्रैक और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर चलेंगी. मेरठ मेट्रो के लिए यह चौथा स्टेशन होगा, और मेरठ साउथ से यात्रियों को मेट्रो की सुविधा भी मिलेगी.
नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) इस खंड पर ट्रायल रन कर रहा है, ताकि सबकुछ सही रहे. स्टेशन की फिनिशिंग और बाकी काम तेजी से पूरे किए जा रहे हैं. शताब्दी नगर स्टेशन के शुरू होने से न सिर्फ मेरठ के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि यह इलाका दिल्ली और आसपास के शहरों से और करीब आ जाएगा.
ADVERTISEMENT
