आगरा में फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल ने आगरा मंडल के डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) तेज प्रकाश अग्रवाल पर भ्रष्टाचार और लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए. रेलवे स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उन्होंने डीआरएम को 'निकम्मा' और 'भ्रष्ट अधिकारी' तक कह डाला.
ADVERTISEMENT
आरोप और जवाब का सिलसिला
चौधरी बाबूलाल ने अपने संबोधन में कहा कि डीआरएम आगरा के सबसे भ्रष्ट अधिकारी हैं. इन्होंने रेलवे की जमीन पर कब्जा कर के वहां पर मकान बनवा दिए हैं. उन्होंने कहा, “मैंने कई बार रेलवे की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों की शिकायत की. लेकिन डीआरएम ने कोई कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जब मैं फोन करता हूं तो वह बात करने की जहमत तक नहीं उठाते. ऐसे अधिकारी विकास के रास्ते में रोड़ा हैं.' बाबूलाल का गुस्सा मंच पर साफ झलक रहा था. जहां केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे.
इस बीच एत्मादपुर से भाजपा विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने डीआरएम का बचाव किया. उन्होंने कहा, 'मेरे क्षेत्र में डीआरएम ने हर कार्य को समय पर पूरा किया' मेरी हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई हुई है' मुझे उनसे बेहतर अधिकारी नहीं मिला.'
अमृत भारत योजना के तहत हुआ उद्घाटन
यह पूरा वाक्या आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन के आधुनिकीकरण के उद्घाटन समारोह के दौरान हुआ. इस योजना के तहत स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, ताकि यात्रियों को बेहतर सेवाएं मिल सकें. समारोह में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल, स्थानीय जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी शामिल थे. लेकिन विधायकों के परस्पर विरोधी बयानों ने इस आयोजन को सुर्खियों में ला दिया.
ADVERTISEMENT
