मिर्जापुर के नरेंद्र शुक्ला की हथिनी ही चोरी हो गई! गजब का केस आया सामने

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र शुक्ला की हथिनी झारखंड के पलामू में रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई. हथिनी को रांची से मिर्जापुर लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में महावत समेत वह लापता हो गई. मामले की शिकायत दर्ज कर पुलिस और वन विभाग जांच में जुटे हैं.

यूपी तक

• 07:59 PM • 13 Sep 2025

follow google news

लोगों के गहने, पैसे और घर के कीमती सामान चोरी होते तो सुना गया था पर हाथी की चोरी? ये अजीब मामला यूपी के मिर्जापुर के एक शख्स के साथ सामने आया है और घटना घटी है झारखंड के पलामू जिले के अंदर. यहां उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने अपनी हथिनी (मादा हाथी) के चोरी होने की शिकायत पुलिस में दर्ज की है. अधिकारियों के अनुसार, यह हाथी रांची से उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर ले जाया जा रहा था, जब यह घटना हुई.

यह भी पढ़ें...

नरेंद्र शुक्ला की हथिनी कैसे गायब हुई?

मिर्जापुर के निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को पलामू के सदर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. सदर थाना प्रभारी लालजी ने पीटीआई को बताया कि नरेंद्र कुमार शुक्ला ने शिकायत दर्ज की है कि उनकी मादा हाथी, जो रांची से मिर्जापुर ले जाई जा रही थी, पलामू के जोरकट क्षेत्र से गायब हो गई. हाथी के साथ उसका महावत भी लापता है. शिकायतकर्ता ने हाथी का लाइसेंस नंबर भी पुलिस को सौंपा है. 

चारा की कमी की वजह से रांची ले जाई जा रही थी हथिनी

मेदिनीनगर के डिवीजनल फॉरेस्ट ऑफिसर (डीएफओ) सत्यम कुमार ने बताया कि पलामू में चारे की कमी के कारण हाथी के मालिक ने उसे रांची ले जाने का फैसला किया था. इसके बाद, मालिक ने हाथी को पलामू में एक महावत के हवाले किया था. लेकिन इसके बाद महावत और हाथी दोनों गायब हो गए. डीएफओ ने बताया कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वन रेंज अधिकारी को सदर पुलिस स्टेशन भेजा गया है.

पुलिस ने फिलहाल शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि हाथी और महावत के लापता होने की घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है, और मामले की तह तक जाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. वन विभाग भी इस मामले में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है.

यह भी पढ़ें: पूछताछ के नाम पर थाने बुला कानपुर में इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा को किया अरेस्ट! 300 करोड़ की जमीन वाली इनकी कहानी खतरनाक

 

    follow whatsapp