पूछताछ के नाम पर थाने बुला कानपुर में इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा को किया अरेस्ट! 300 करोड़ की जमीन वाली इनकी कहानी खतरनाक
कानपुर में 300 करोड़ रुपये की वक्फ जमीन पर कब्जे के विवाद में निलंबित इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा की गिरफ्तारी हुई है. आरोप है कि वे भूमाफिया गिरोह के साथ मिलकर जमीन पर फर्जीवाड़ा और धमकी का संचालन कर रहे थे. पीड़ित मोइनुद्दीन आसिफ जाह ने गंभीर आरोप लगाए हैं और SIT ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT

Kanpur News: कानपुर में 300 करोड़ की जमीन पर कब्जे का विवाद और उसमें निलंबित इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा की गिरफ्तारी का मामला सुर्खियों में है. कानपुर के सिविल लाइंस क्षेत्र में वक्फ की 300 करोड़ रुपये की जमीन कब्जा मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. ग्वालटोली पुलिस ने शुक्रवार देर शाम निलंबित इंस्पेक्टर सभाजीत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि उन्हें पूछताछ के नाम पर थाने बुलाया गया था, जहां से उनकी गिरफ्तारी की गई.









