रात 2 बजे नींद में थी 55 साल की मुस्लिम महिला नवाशी तभी बरसने लगी उसके ऊपर गोलियां, साकिब क्यों बना दरिंदा?

UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 55 साल की महिला नवाशी को रात 2 बजे गोलियां से भून डाला गया था. जब वह अपने घर पर सो रही थी, तभी इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया था. अब पुलिस ने इस हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है.

UP News

मयंक गौड़

10 Dec 2025 (अपडेटेड: 10 Dec 2025, 02:21 PM)

follow google news

UP News: तारीख 11 नवंबर, समय-रात 2 बजे…गाजियाबाद की अशोक विहार कॉलोनी में अपने घर पर सो रही 55 वर्षीय महिला नवाशी को गोलियां से भून दिया जाता है. बिस्तर पर सो रही नवाशी के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी जाती हैं. महिला की मौके पर ही मौत हो जाती है. अंधेरी रात में गोलियों की आवाज आने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच जाता है. थोड़ी देर बाद इस हत्याकांड के बारे में लोगों को पता चलता है.

यह भी पढ़ें...

मौके पर पुलिस भी पहुंचती है और मामले की जांच शुरू कर देती है. जांच में सामने आता है कि महिला को 32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल करके मौत के घाट उतारा गया था. गाजियाबाद पुलिस के सामने सवाल ये था कि आखिर 55 साल की नवाशी के साथ किसी की ऐसी क्या दुश्मनी थी कि उसपर रात 2 बजे गोलियां बरसा दी गईं? उसका उसके घर पर ही कत्ल कर दिया गया. घर में लूट की वारदात को भी अंजाम नहीं दिया गया था. बता दें कि इस मामले का अब गाजियाबाद पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. नवाशी की हत्या उसकी बेटी की वजह से ही हुई थी. मगर बेटी को इस बारे में कुछ भी पता नहीं था.

ये भी पढ़ें: फेरी लगाने वाले युसूफ को राजेंद्र और भारत ने पीट-पीटकर नीला कर दिया! फिर हो गई उसकी दर्दनाक मौत

महिला को क्यों दी गई भयावह मौत?

हत्या की जांच में गाजियाबाद पुलिस जुट जाती है. फॉरेंसिक टीम, सर्विलांस टीम भी मामले में शामिल हो जाती है. कॉल डिटेल्स और स्थानीय इनपुट के आधार पर 9 दिसंबर के दिन पुलिस साकिब और पिस्टल देने वाले उसके साथी शादाब तक पहुंचती है. इन दोनों को अशोक विहार क्षेत्र से ही गाजियाबाद पुलिस दबोच लेती है. इनके पास से पुलिस को अवैध पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी मिलती है. इसके बाद इस हत्याकांड का सनसनीखेज कहानी पुलिस के सामने आती है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी- वीडियो

मृतका की बेटी संग था साकिब का रिश्ता

पुलिस पूछताछ में सामने आता है कि नवाशी की बेटी का अफेयर साकिब से साथ चल रहा था. साकिब उसके साथ निकाह करना चाहता था. मगर नवाशी अपनी बेटी का हाथ उसके हाथ में देने के लिए तैयार नहीं थी. उसने इस रिश्तों को खारिज कर दिया था. मगर मां के मना करने के बाद भी उसकी बेटी ने साकिब से मिलना नहीं छोड़ा. दोनों समय-समय पर मिलते रहे. मगर नवाशी ने भी बेटी पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी और उसपर पाबंदी लगानी शुरू कर दीं. बता दें कि नवाशी की ये ही बात उसके कत्ल की वजह बनी.

ये भी पढ़ें: राहुल मिश्रा ने 5 साल पहले संध्या से की लव मैरिज फिर 7 मिनट के वीडियो में पत्नी का राज खोल सबको सकते में छोड़ गया!

जब साकिब को प्रेमिका से मिलने में दिक्कत होने लगी तो उसके मन में नवाशी के प्रति नफरत पैदा हो गई. उसने नवाशी को ही रास्ते से हटाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया. उसने ठान लिया कि नवाशी को मारकर ही वह उसकी बेटी यानी अपनी प्रेमिका से निकाह करेगा. पुलिस पूछताछ में साकिब ने साफ कहा, ‘नवाशी के विरोध की वजह से ही उसके रिश्ते पर खतरा था, इसलिए उसने यह कदम उठाया.’

रात 2 बजे घर पहुंचा और…

पूछताछ में साकिब ने बताया, वह रात 2 बजे अपने दोस्त को लेकर नवाशी के घर पहुंचा. सही वक्त का इंतजार किया और मौका मिलते ही सो रही नवाशी पर गोलियां चला दीं. चारों तरफ अंधेरा था तो दोनों आसानी से फरार भी हो गए. बता दें कि अब पुलिस इन दोनों का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर (एसीपी लोनी) सिद्धार्थ गौतम ने बताया, साकिब मृतका की बेटी से निकाह करना चाहता था. मगर उसकी मां यानी मृतका इसका विरोध कर रही थी. इसी वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.

    follow whatsapp