ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित भीमपुर गांव का रहने वाला 40 साल का युसूफ पिछले 15 सालों के गांव-गांव फेरी लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था. युसूफ परिवार में अकेला कमाने वाला था और उसकी पत्नी-बच्चे उसके के ऊपर निर्भर थे. मगर युसूफ को अब दर्दनाक मौत दे दी गई. उसे इतना मारा गया कि डॉक्टर भी उसकी जिंदगी नहीं बचा पाए. उसे बेरहमी के साथ लात-घूसों से मारा गया, डंडों से मारा गया और इतनी दरिंदगी की गई कि उसके पूरे शरीर पर नीले निशान तक पड़ गए.
युसूफ की खौफनाक मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उसकी पत्नी और 6 बच्चों का रोते-रोते बुरा हाल है. वह समझ नहीं पा रहे हैं कि अब उनका क्या होगा? पत्नी का सवाल है कि उसके पति को क्यों मारा गया तो बच्चे पूछ रहे हैं कि उनके पापा उन्हें छोड़कर क्यों चले गए? युसूफ की हत्या के बाद उसके परिवार पर बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. परिवार को किसी का भी सहारा नहीं है. परिवार की सारी जिम्मेदारी युसूफ के ऊपर ही थी.
यूसुफ के शरीर पर पड़े नीले निशान- वीडियो देखिए
युसूफ के साथ ऐसी निर्ममता किसने और क्यों की?
जिले के छतारी थाना के डिबाई क्षेत्र में भीमपुर दोराहा का रहने वाला 40 साल का युसूफ पिछले 15 सालों से गांव-गांव जाकर घरेलू सामानों को बेचकर अपने परिवार का पेट पालता था. मगर 7 दिसंबर का दिन उसके लिए और उसके पूरे परिवार के लिए काफी दर्दनाक साबित हुआ. बताया जा रहा है कि वह किसी काम के सिलसिले में घर से थोड़ी दूर गया था. बताया जा रहा है कि वहां उसका राजेंद्र वर्मा और भारत से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद के बीच अचानक राजेंद्र वर्मा और भारत ने युसूफ के साथ मारपीट शुरू कर दी. उसने इतनी बेरहमी से पीटा गया कि उसके शरीर पर निशान तक पड़ गए. परिजन उसे लेकर फौरन अस्पताल गए, जहां उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. मगर 8 दिसंबर की रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
युसूफ की मां ने ये बताया- वीडियो देखिए
पत्नी शकीला लड़ रही इंसाफ की जंग
बता दें कि युसूफ की पत्नी शकीला अब इंसाफ की लड़ाई लड़ रही है. पत्नी ने पुलिस को तहरीर दी है और केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने भी मामले में सख्त कार्रवाई की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को जेल भी भेज दिया है.
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधिकारी मृतक के घर भी पहुंचे हैं और पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. पुलिस ने पीड़ित परिवार से कहा है कि प्रशासन उनके साथ है और उनकी हर तरह से मदद की जाएगी. इसी के साथ उनको इंसाफ भी दिलाया जाएगा.
पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिलाते हुए पुलिस अधिकारी- वीडियो देखिए
किस वजह से हुआ विवाद ये साफ नहीं
सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या विवाद हुआ कि दोनों आरोपी दरिंदे बन गए और उन्होंने युसूफ की ऐसी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस साफ तौर पर कुछ नहीं बोल रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और जांच की जा रही है.
एसपी ने घटना को लेकर ये बताया- वीडियो
मामले को लेकर बुलंदशहर एसपी का भी आया बयान
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर डॉ तेज वीर सिंह (एसपी) बुलंदशहर ने बताया, 7 दिसंबर की शाम पुलिस को पता चला कि 3 से 4 लोग एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं. पुलिस ने ही घायल को सीएचसी भेजा. फिर उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया. मामले में 2 आरोपियों की पहचान की गई है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कार्रवाई जारी है.
ADVERTISEMENT









