सुहागरात पर पति की खुली 1.30 बजे आंख तो पास में नहीं थी दुल्हन, खोजा तो थोड़ी दूर इस हाल में मिली वो

UP News: यूपी के बिजनौर में दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद सुहागरात मनाने के लिए कमरे में गए. फिर रात 1.30 बजे करीब दूल्हे की अचानक आंख खुल गई. देखा तो दुल्हन पास में नहीं थी. इसके बाद दुल्हन जिस हाल में मिली, उसने सभी को चौंका दिया.

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)

ऋतिक राजपूत

03 Dec 2025 (अपडेटेड: 03 Dec 2025, 06:03 PM)

follow google news

यह भी पढ़ें...

UP News: एक दूल्हा शादी करके अपनी दुल्हन को ससुराल लेकर आया. रात में परिजनों ने दोनों के लिए कमरा भी सजाया और दोनों को सुहागरात के लिए कमरे में भेज दिया. अचानक देर रात दूल्हे की आंख खुली तो उसने देखा कि दुल्हन उसके पास में थी ही नहीं. उसने पूरे कमरे में देखा. मगर दुल्हन उसे कही दिखाई नहीं दी. ये देख उसके होश उड़ गए. इसके बाद दुल्हन जहां और जिन हालातों में मिली, उसने सभी को हैरान करके रख दिया.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर पुलिस को महराजगंज में मिला 17 साल के अंबुज भारद्वाज का सिर और धड़, खौफनाक वारदात

कहां और किस हाल में मिली दुल्हन?

ये सनसनीखेज मामला बिजनौर के नहटौर से सामने आया है. यहां रविवार के दिन शादी हुई. सोमवार सुबह दुल्हन विदा होकर ससुराल आ गई. पूरे दिन घर में रही. रात के समय पति-पत्नी सुहागरात मनाने के लिए कमरे में चले गए. देर रात 1.30 बजे करीब जब पति की आंख खुली तो दुल्हन कमरे में नहीं थी. वह घर पर भी नहीं मिली. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस और परिवार ने दुल्हन को खोजने के लिए आस-पास सर्च अभियान चलाया. तभी दुल्हन मिल गई.

ये भी पढ़ें: सुहागरात से पहले मोहसिन ने क्या कोई दवा खा ली थी? उसके लौटने के बाद इस अजीबोगरीब मामले में अब ये पता चला

बता दें कि कुछ देर बाद ही दुल्हन गांव के बाहरी रास्ते में मिल गई. इसके बाद वहां जमकर हंगामा हुआ. दुल्हन की इस हरकत से दूल्हा पक्ष भड़क गया. पति ने साफ कहा कि दुल्हन की ये हरकत सही नहीं है और इसका व्यवहार संदिग्ध लग रहा है. ऐसे में अब वह इसे अपने साथ नहीं रखेगा.

कहां जा रही थी दुल्हन?

इस मामले को लेकर धामपुर सीओ अभय कुमार पांडेय ने बताया, दुल्हन किसी अन्य युवक से प्यार करती थी. शादी से पहले भी वह उसके साथ रिश्ते में थी. प्रेमी शादीशुदा भी है और उसके 2 बच्चे भी हैं. मगर परिजनों को ये रिश्ता मंजूर नहीं था और उन्होंने लड़की की शादी यहां कर दी थी.

धामपुर सीओ ने आगे बताया, शादी के बाद भी दुल्हन प्रेमी को नहीं भूल पाई. ऐसे में वह पहली रात में ही घर छोड़कर भाग रही थी. आपको बता दें कि इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है और दुल्हन अपने मायके चली गई है.

    follow whatsapp