दबंग मनीष यादव ने 70 साल के बुजुर्ग कमला कांत दुबे पर चढ़वा दी कार! दे डाली खौफनाक मौत, हैवानियत की हद पार

UP News: उत्तर प्रदेश के भदोही में 70 साल के बुजुर्ग कमला कांत दुबे को दर्दनाक मौत दी गई. उनके ऊपर कार चढ़ा कर उनका कत्ल कर दिया गया. बता दें कि बुजुर्ग ग्राम प्रधान और दबंग मनीष यादव के खिलाफ शिकायत कर रहे थे. अब पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना का वीडियो भी आया है.

UP News

महेश जायसवाल

11 Dec 2025 (अपडेटेड: 11 Dec 2025, 04:24 PM)

follow google news

UP News: भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की कीमत बुजुर्ग कमला कांत दुबे को जिस तरह से चुकानी पड़ी, उसने सभी को हैरान करके रख दिया है. कमला कांत दुबे ने शायद ही सोचा था कि ग्राम प्रधान मनीष यादव के घोटालों, घपलों को उजागर करना, उनके और उनके परिवार के लिए इतना भारी पड़ जाएगा. अब 70 साल के बुजुर्ग कमला कांत दुबे के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पीड़ित परिवार समझ ही नहीं पा रहा है कि आखिर वित्तीय अनियमितता को उजागर करना इतना बड़ा गुनाह कैसे बन गया जिससे उनके पिता का कत्ल कर दिया गया.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: जिंदगी भर गोलू के साथ ही रहूंगी... थाने में बेटी नम्रता दुबे ने कही ये बात तो उसी वक्त पिता वासुदेव की बिगड़ गई तबीयत

दबंग मनीष यादव के खिलाफ आवाज उठाना पड़ा भारी

भदोही के धसकरी गांव के रहने वाले बुजुर्ग कमला कांत दुबे लगातार ग्राम प्रधान मनीष यादव की शिकायत कर रहे थे. उनका आरोप था कि मनीष यादव ने वित्तीय अनियमितता यानी लेन-देन में घपला किया है. उनका आरोप था कि वह और उनका परिवार अवैध खनन भी करता है. जिलाधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए और जांच में आरोप सही पाए गए. करीब 9 लाख का घपला सामने आया. मगर कमला कांत दुबे को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि घोटाले और अवैध खनन को उजागर करने की कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी होगी और उन्हें बेरहमी से मार दिया जाएगा.

गाड़ी चढ़ा कर यूं मार दिया गया- वीडियो देखिए

बता दें कि जिस दिन जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान मनीष यादव के अधिकारी सीज किए और अवैध खनन में उनके परिवार के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया, उसी दिन कमला कांत दुबे को मार डाला गया. आरोप है कि बौखलाएं दबंग ग्राम प्रधान मनीष यादव के परिवार ने बुजुर्ग कमला कांत दुबे के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और उनकी हत्या कर दी. इस केस में नामजद आरोपी मनीष यादव है.

जिस दिन हुई कार्रवाई, उसी दिन ले लिया बदला

जांच में सामने आया कि मनरेगा समेत कई योजनाओं में घपला किया गया था. करीब 9 लाख के घपले की बात सामने आई थी. मामले में एक्शन लेते हुए डीएम ने फौरन ग्राम प्रधान मनीष यादव के वित्तीय अधिकारी सीज कर दिए. दूसरी तरफ अवैध खनन के आरोपों की जांच के बाद मनीष यादव के परिवार के सदस्य मेहीलाल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इससे मनीष यादव और उनका परिवार बुजुर्ग कमला कांत दुबे पर भड़क गया और इसी में खून बहा दिया गया.

ये भी पढ़ें: लव मैरिज के बाद 2 बार दिया तलाक फिर मौलाना और भाई से करवाया हलाला! अजहर ने अपनी बेगम का ये क्या हाल किया?

रात 10 बचे चढ़ा दी कार

बीती रात 10 बजे बुजुर्ग कमलाकांत दुबे दुकान बंद करके आ रहे थे. तभी उनके ऊपर कार चढ़ा दी गई. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भी ले जाया गया. मगर उनकी मौत हो गई. जिस तरह से दुकान बंद करते हुए उनपर कार चढ़ाई गई, साफ था कि इरादा हत्या का ही था. ऐसे में पुलिस ने फौरन हत्या का केस दर्ज कर लिया और ग्राम प्रधान को हिरासत में ले लिया. जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया, वो गाड़ी भी मेहीलाल के नाम थी. कार को ग्राम प्रधान के परिवार का सदस्य सुजीत यादव चला रहा था. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

पुलिस ने बताई ये कहानी-वीडियो में देखिए

एसपी का रिएक्शन

इस पूरे मामले को लेकर अभिमन्यु मांगलिक (एसपी भदोही) ने बताया, 70 साल के कमलनाथ दुबे जब अपनी दुकान बंद कर रहे थे, उस दौरान पीछे से उनपर कार चढ़ा दी गई थी. कार की पहचान हो गई है. ये मेहीलाल की कार है, जिसे पहले ही जेल भेजा जा चुका है. ग्राम प्रधान को भी हिरासत में लिया गया है. कार सुजीत चला रहा था, वह फरार है. मृतक ने ग्राम प्रधान के खिलाफ शिकायत की थी, जिसकी जांच भी की गई थी. इसमें जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान के अधिकार सीज भी कर दिए गए थे.

    follow whatsapp