ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक दूल्हा बारात लेकर दुल्हन के यहां पहुंचा. बारातियों का स्वागत हुआ और खाना-पीना भी शुरू हो गया. निकाह रस्म की तैयारियां शुरू कर दी गईं. मगर निकाह से ठीक पहले वहां एक युवती पहुंच गई और उसने दूल्हा का रास्ता रोक लिया. इसके बाद उस युवती ने जो कहा, उससे निकाह कार्यक्रम में हड़कंप मच गया और निकाह करने जा रहे दूल्हे राजा को पुलिस अपने साथ लेकर चली गई.
युवती ने दूल्हे पर आरोप लगाया कि दूल्हा बने युवक ने उसे धोखा दिया है. वह पिछले 8 सालों से उसके साथ प्रेम संबंध में हैं और निकाह का झांसा देकर उसके साथ संबंध भी बना रहा है. युवती के इस दावे से हड़कंप मच गया. दुल्हन के परिजन भी चौंक गए और वह भी भड़क गए. इसके बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और वह दूल्हे को लेकर अपने साथ चली गई. पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक उसके मामा का लड़का है.
8 सालों से बना रहा था संबंध
ये पूरा मामला सैद नगली थाना इलाके के ढक्का गांव से सामने आया है. यहां हापुड़ जिले के मूंदाफरा गांव से बारात लेकर एक युवक पहुंचा. मगर निकाह के दौरान ही वहां युवती आ गई. युवती ने कहा कि दूल्हा उसके मामा का लड़का है और इसने निकाह का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए हैं. युवती ने निकाह मंडप पर रोते हुए कहा कि पिछले 8 सालों से युवक उसके साथ संबंध में हैं और निकाह का भरोसा देकर उसके साथ संबंध भी बना रहा है.
युवती ने निकाह मंडप में रोते हुए कहा, मेरी इज़्ज़त का क्या होगा? तूने मुझसे जो वादे किए थे उसका क्या? आज उसे छोड़कर किसी दूसरी युवती के साथ कैसे निकाह कर सकता है. युवती की ये बात सुन दुल्हन पक्ष भी चौंक गया और वह भी दूल्हे पर भड़क गया.
बता दें कि इस दौरान रिश्तेदारों और बारातियों ने युवती को समझाने की कोशिश की. दूल्हा भी बीच में आया. मगर युवती नहीं मानी और उसने पुलिस को बुला लिया. बता दें कि पुलिस ने निकाह मंडप से ही दूल्हा को उठा लिया और अपने साथ ले गई. पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. युवती का कहना है कि वह युवक के खिलाफ पहले भी केस दर्ज करवा चुकी है. उसने उसे धोखा दिया है. उसे उससे निकाह करना ही पड़ेगा.
ADVERTISEMENT









