Amroha News: अमरोहा से सनसनीखेज खबर सामने आई है. शुक्रवार की रात गाजर का हलवा खाने से 50 लोग अचानक बीमार पड़ गए, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. राहत की बात यह रही कि समय पर इलाज मिलने से लोगों को राहत मिल गई.
ADVERTISEMENT
गाजर के हलवे से बिगड़ी लोगों की तबीयत
बता दें कि यह घटना डिडौली गांव की है, जहां कुलदीप गुप्ता नामक शख्स के पिता की बरसी पर भोज आयोजित किया गया था. खाने में गाजर का हलवा भी शामिल था, जिसे खाने के कुछ देर बाद ही लोगों की तबीयत खराब होने लगी. देखते ही देखते अस्पताल मरीजों से भर गया.
मिलावटखोरी का शिकार बने लोग?
घटना की सूचना मिलते ही खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और खाने के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि हलवे में इस्तेमाल किया गया दूध मिलावटी था, जिसके चलते इतनी बड़ी संख्या में लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए. ग्रामीणों ने खाद्य विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए, क्योंकि जिले में मिलावटी दूध और पनीर बेचने की शिकायतें पहले भी आ चुकी हैं। अब यह देखना होगा कि जांच में क्या सामने आता है और प्रशासन मिलावटखोरों पर क्या कार्रवाई करता है।
ADVERTISEMENT
