छात्रा को बाहों में भर लिया और…गोरखपुर का ट्यूशन टीचर आलोक यादव बोला- मुझे इसी दिन का था इंतजार, फिर इसने ये किया

UP News: यूपी के गोरखपुर से शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां ट्यूशन टीचर आलोक यादव के ऊपर बेहद ही शर्मनाक आरोप एक 15 साल की छात्रा ने लगाए हैं.

UP News (प्रतीकात्मक तस्वीर)

रवि गुप्ता

12 Nov 2025 (अपडेटेड: 12 Nov 2025, 12:30 PM)

follow google news

UP News: महाराजगंज जिले के अहिरौली गांव का रहने वाला आलोक यादव गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाता था. वह क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की नाबालिग छात्रा के घर ट्यूशन पढ़ाने जाता था. अब आलोक यादव ने छात्रा के साथ ऐसी शर्मनाक हरकत की है, जिसने सभी को चौंका दिया है. शिक्षक आलोक यादव ने शिक्षक और छात्र के बीच मर्यादा के रिश्तों को तार-तार करते हुए अपनी छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें...

छात्रा को अकेला पाकर उसे लगाया गले

मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा के घर आलोक यादव उसे पढ़ाने जाता था. छात्रा घर में अकेले थी. आलोक यादव घर आया और उसे ट्यूशन पढ़ाने लगा. तभी आरोपी छात्रा के साथ अजीब हरकत करने लगा. इसी दौरान उसने छात्रा को गले भी लगा लिया.  बताया जा रहा है कि आरोपी को पता चल गया था कि घर में कोई नहीं है और नाबालिग छात्रा अकेली है. ये देख उसने छेड़खानी शुरू कर दी.

‘मुझे इस दिन का इंतजार था’

पीड़ित छात्रा ने अपनी चाची को बताया कि टीचर उससे कह रहे थे कि उन्हें तो इस दिन का इंतजार था. टीचर ने उससे कहा कि जैसा वह कह रहे हैं, वैसा ही करो. वरना जान से मार डालेंगे. छात्रा ने अपनी चाची को बताया कि इस दौरान टीचर ने उसे गले लगा लिया और उसे अपनी बाहों में भींच लिया. इस दौरान छात्रा ने चिल्ला दिया और किसी तरह से उसके चंगुल से छूट गई.

माता-पिता ने करवाया केस दर्ज

छात्रा ने अपनी चाची के साथ मिलकर पूरे मामले की जानकारी अपने माता-पिता को दी. इसके बाद छात्रा के माता-पिता ने पुलिस में आरोपी की शिकायत की और केस दर्ज करवाया. पुलिस ने आरोपी शिक्षक आलोक यादव को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी उम्र 25 साल है. पुलिस ने उसे जेल भी भेज दिया है.

    follow whatsapp