UP News: अक्सर रास्ता देखने के लिए हम गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं. मगर अब गूगल मैप को लेकर कुछ ऐसी खबरे आने लगी हैं, जिसने सभी को डरा दिया है. दरअसल गूगल मैप द्वारा दिखाए गए रास्तों की वजह से हादसे के मामले पिछले कुछ महीनों से सामने आ रहे हैं. यूपी के बरेली में तो गूगल मैप द्वारा दिखाए गए लोकेशन पर चलते हुए 3 लोगों की मौत भी हो गई थी. अब कुछ ऐसा ही मामला यूपी के हाथरस से सामने आया है. यहां भी गूगल मैप के दिखाए रास्ते की वजह से हादसा हुआ है.
ADVERTISEMENT
बरेली के बाद अब हाथरस में हुआ गूगल मैप की वजह से हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी के हाथरस जिले में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में नए निर्माणाधीन हाईवे पर गूगल मैप की वजह से हादसा हुआ है. मथुरा से बरेली जा रहे कार चालक ने गूगल मैप पर रास्ता देखा. गूगल मैप ने हाइवे का रास्ता साफ दिखाया. मगर गूगल मैप ने कार चालक को धोखा दे दिया और कार हादसे का शिकार हो गई.
दरअसल गूगल मैप ने जिस हाईवे का रास्ता दिखाया था, वह बीच में बंद था. ऐसे में तेज रफ्तार कार सीधा मिट्टी के टीले से टकरा गई और कार क्षतिग्रस्त हो गई. बता दें कि हाईवे पर डायवर्जन का कोई चिन्ह भी नहीं बना था और ना ही रोड ब्लॉकिंग की कोई चेतावनी वहां लगी थी.
कार चालक ने भी हादसे का जिम्मेदार गूगल मैप को ठहराया है. कार चालक को कम चोटे आई हैं. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
बरेली में क्या हुआ था?
पिछले दिनों बरेली में गूगल मैप की वजह से हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल गूगल मैप ने कार सवार 3 लोगों को पुल का रास्ता दिखाया. गूगल मैप ने रास्ता सही दिखाया. मगर पुल आधा ही बना हुआ था. तेज रफ्तार कार सीधे पुल के नीचे गिरी और तीनों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
