यूपी के संभल जिले में कुछ युवकों के ग्रुप ने पुलिस थाने के बाहर एक खटोला जेल के अंदर...एक खटोला जेल के बाहर गाने पर रील बनाकर वायरल की थी. सोशल मीडिया पर रील वायरल होते ही एसपी केके बिश्नोई ने तुरंत ही मामले का संज्ञान लेते हुए थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिया है. इसके बाद पुलिस ने नौ युवकों के खिलाफ नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पांच युवकों को हिरासत में लिया है. वहीं अब युवक उसी थाने के गेट पर खड़े होकर माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
बीते कुछ महीने पहले संभल में युवकों के एक ग्रुप ने फिल्मी गाने 'एक खटोला जेल के अंदर... एक खटोला जेल के बाहर...' पर डांस करते हुए संभल के हयातनगर थाने के गेट के सामने यह वीडियो बनाया था. वीडियो में उनका अंदाज काफी अड़ियल था. लेकिन वीडियो वायरल होते ही पुलिस की टीम उनके पीछे मुसीबत बनकर पड़ गई. बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो जैसे ही पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई के पास पहुंची उन्होंने इसका संज्ञान लिया और हयातनगर थाना प्रभारी संजीव कुमार को जांच का निर्देश दिया. जांच में पता चला कि ये युवक हयातनगर थाना क्षेत्र की ही अम्बेडकर बस्ती के रहने वाले हैं.
पुलिस ने वीडियो में दिख रहे पांच युवकों को हिरासत में लिया है. अब यही युवक उसी थाने के गेट पर खड़े होकर पुलिस से माफी मांगते नजर आए. पुलिस के मुताबिक, इस वीडियो से जिले में लागू धारा 163 (निषेधाज्ञा) का भी उल्लंघन हुआ है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 9 नामजद और कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. हयातनगर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि वीडियो की जाँच में यह करीब पांच महीने पुराना निकला है. फिलहाल पुलिस इन युवकों से पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT
