7 साल से लापता पति जितेंद्र को शीलू ने रील में ढूंढ निकाला, दूसरी पत्नी के साथ कर रहा था मौज, अब कहानी में आया ट्विस्ट

सोशल मीडिया महज लोगों को मिलाने का जरिया नहीं है बल्कि कभी-कभी यह गुनाहगारों को भी बेनकाब कर देता है. उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक ऐसा ही मामला सामने आया है.

महिला को इंस्टाग्राम रील पर मिला 7 सालों से लापता पति (Photo: ITG)

प्रशांत पाठक

• 10:21 AM • 02 Sep 2025

follow google news

सोशल मीडिया महज लोगों को मिलाने का जरिया नहीं है बल्कि कभी-कभी यह गुनाहगारों को भी बेनकाब कर देता है. उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां एक पति जितेंद्र उर्फ बबलू की इंस्टाग्राम रील ने उसकी 7 साल पुरानी साजिश को सबके सामने ला दिया है. पत्नी शीलू को धोखा देकर दूसरी शादी रचाने वाले रीलबाज पति को पुलिस ने 7 साल बाद पंजाब से गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

साल 2017 में जितेंद्र उर्फ बबलू की शादी शीलू से हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच दहेज को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. शीलू के परिवार ने जब दहेज की मांग पूरी नहीं की तो उसे घर से निकाल दिया गया. इसके बाद शीलु के घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच शुरू होते ही जितेंद्र अचानक गायब हो गया. उसके पिता ने 2018 में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. जितेंद्र का कोई पता नहीं चला तो उसके परिवार ने शीलु और उसके घरवालों पर उसे मारकर गायब करने का आरोप लगा दिया.

इंस्टाग्राम ने खोली पोल

शीलू को उम्मीद थी कि एक दिन उसका पति वापस आएगा लेकिन जितेंद्र कुमार वापस नहीं लौटा. मगर उसके पति की एक गलती ने उसकी साजिश को बेनकाब कर दिया. इस बीच शीलू इंस्टाग्राम पर रील देख रही थी. तभी उसकी नजर एक ऐसी रील पर पड़ी जिसमें उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ था. रील देखते ही शीलू ने अपने पति को पहचान लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जितेंद्र ने पंजाब में दूसरी शादी कर ली थी और वहीं रह रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. जितेंद्र पर पहली पत्नी को छोड़कर भागने और धोखे से दूसरी शादी करने का आरोप है.

    follow whatsapp