पीलीभीत में बिगड़े हालात...50000 लोगों के लिए मुसीबत बनी बाढ़, ट्रैक्टर पर बैठकर गांव में पहुंचे जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह

उत्तर प्रदेश के कई जिले में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीच पीलीभीत से भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें पूरा गांव पानी में ढूबा नजर आ रहा है. बाढ़ के पानी ने गांव के लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है.

Flood in pilibhit

सौरभ पांडेय

05 Sep 2025 (अपडेटेड: 05 Sep 2025, 10:13 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के कई जिले में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. इस बीच पीलीभीत से भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें पूरा गांव पानी में ढूबा नजर आ रहा है. बाढ़ के पानी ने गांव के लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. बता दें कि बीसलपुर तहसील में 12 किलोमीटर का हाईवे पानी में डूब गया है और जिले के 35 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. ऐसे में डीएम, एसपी और एडीएम समेत वरिष्ठ अधिकारी खुद ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठकर गांवों का दौरा कर रहे हैं जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.प्रशासन के मुताबिक करीब 50,000 लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

प्रशासन की तैयारी

पीलीभीत में इस विकराल बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि प्रभावित लोगों के लिए 12,000 से ज्यादा राहत किट मंगवाए गए हैं जिन्हें जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है.

डीएम, एसपी और एडीएम समेत वरिष्ठ अधिकारी खद ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बैठकर गांवों का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि गांवों में मेडिकल कैंप भी लगाए जा रहे हैं ताकि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत न हो. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई बाढ़ में फंसा है तो वे सीधा उन्हें या प्रशासन के किसी अधिकारी को फोन करें ताकि जल्द से जल्द सहायता पहुंचायी जा सके.

किसानों पर पड़ा सबसे ज्यादा असर

इस बाढ़ से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का हुआ है. सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. गुरुवार को डीएम ज्ञानेंद्र सिंह और एसपी अभिषेक यादव ने बीसलपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया जिसमें बेनी चौधरी, नावकूड, चंदोई जैसे गांव शामिल हैं.धीरे-धीरे ये बाढ़ का पानी शाहजहांपुर में भी दस्तक दे रहा है. 

    follow whatsapp