बाराबंकी में भीषण ब्लास्ट, पटाखा फैक्ट्री के जोरदार धमाके में चली गई इतनी जान

UP News: बाराबंकी स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है. धमाके से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पुलिस-प्रशासन की टीम पहुंच चुकी हैं और राहत-बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

Barabanki news

सैयद रेहान मुस्तफा

13 Nov 2025 (अपडेटेड: 13 Nov 2025, 04:04 PM)

follow google news

UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हुआ है. इस धमाके से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. धमाके की आवाज दूर तक सुनाई आई है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. इसी के साथ 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

धमाके का वीडियो देखिए

बताया जा रहा है कि धमाका बाराबंकी जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र स्थित सराय बरई गांव के पास हुआ है. यहां एक पटाखा फैक्ट्री थी. इसी फैक्ट्री में ये धमाका हुआ है. फिलहाल जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस घायलों को अस्पताल इलाज के लिए भेज रही है. पटाखा फैक्ट्री में धमाका किस वजह से हुआ, ये अभी साफ नहीं है.

घायलों को लखनऊ भेजा गया

बता दें कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया. घायलों की गंभीर हालत देखते हुए  उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि धमाके में खालिद और उसका भाई भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमाके के वक्त फैक्ट्री में सुरक्षा के इंतजाम थे या नहीं.

एसडीएम ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर एसडीएम अनुराग सिंह ने बताया, अभी तक हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है. प्रारंभिक जांच में फैक्ट्री संचालन में लापरवाही की बात सामने आई है. फैक्ट्री मालिक खालिद का पटाखा निर्माण लाइसेंस मार्च तक वैध था, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह बड़ा हादसा हुआ.

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है)

    follow whatsapp