बरेली में 10वीं की छात्रा ने प्रेमी के लिए रची अपने ही अपहरण की साजिश फिर घर पर करवाए ऐसे-ऐसे मैसेज

UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से आया ये मामला आपको हिला कर रख देगा. यहां 10वीं की छात्रा ने अपने ही परिवार के साथ खेल खेला. उसने अपने प्रेमी के चक्कर में अपने ही परिवार में कोहराम मचवा दिया.

UP News (प्रतीकात्मक फोटो)

UP News: बरेली में 10वीं की छात्रा ने जो किया, उसे जान पुलिस भी हैरान रह गई. यहां 10वीं की छात्रा ने अपने ही अपहरण की योजना बनाई और इसमें पुलिस को भी उलझा दिया. ये सब छात्रा ने अपने प्रेमी के लिए किया. यहां तक की छात्रा ने अपने पिता को 15 लाख की फिरौती का भी मैसेज भिजवा दिया. बेटी के अपहरण की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया. उन्हें लगा कि सच में उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. मगर जब मामले का सच सामने आया तो परिवार के पैरो तले से जमीन खिसक गई.

यह भी पढ़ें...

प्रेमी के लिए हाईस्कूल की छात्रा ने जो किया, जान चौंक जाएंगे आप भी…

ये पूरा मामला बरेली के थाना नवाबगंज क्षेत्र से सामने आया है. यहां पीलीभीत की एक छात्रा यहां कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी. अचानक लड़की के परिवार के पास बेटी के अपहरण का मैसेज आया और 15 लाख की फिरौती मांगी गई. परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और एसओजी टीम एक्टिव हुई और मामले की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्रा का पीछा किया. बताया जा रहा है कि दिल्ली-मुरादाबाद के बीच रास्ते से उसे खोजा और छात्रा को बरामद कर लिया. इसके बाद उससे पूछताछ की. फिर छात्रा ने सनसनीखेज कहानी बताई. दरअसल छात्रा ने ये सब प्रेमी और पैसों के लिए किया.

दिल्ली के प्रेमी के लिए गजब खेल खेला

छात्रा ने पुलिस को बताया कि वह अकेले किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रही थी. उसका प्रेमी दिल्ली में काम करता है. दोनों ने मिलकर दिल्ली जाने की योजना बनाई. इसके छात्रा ने अपहरण की योजना बनाई और पिता को फिरौती के लिए मैसेज भिजवाया. सब कुछ योजना के तहत चल रहा था. मगर छात्रा के परिजन पुलिस के पास चले गए और सारा सच सामने आ गया.

दोस्तों ने भी की मदद

इस पूरी घटनाक्रम में एक चौंकाने वाली बात है भी सामने आई है प्रेमी का दोस्त भी इस पूरे कांड में मददगार साबित हुआ. छात्रा ने ई-रिक्शा में बैठकर प्रेमी के दोस्त के साथ बरेली के सेटेलाइट बस स्टैंड तक सफर तय किया. वहां से प्रेमी के साथ बस में बैठकर दिल्ली निकल गई. इस पूरे मामले में दोस्त भी एक मददगार के रूप में शामिल है. 

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया, 8 जनवरी के दिन पीड़ित परिवार की तरफ से केस दर्ज करवाया गया था. बताया गया था कि छात्रा 7 जनवरी से वापस नहीं आई और उसी रात परिवार को अपहरण और फिरौती का मैसेज मिला था. पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी थी. फिर पता चला कि अर्जुन नाम का आरोपी फिरौती की रकम लेने के लिए बरेली आ रहा है. उसे पकड़ लिया गया. उसकी 6 महीने पहले सोशल मीडिया पर छात्रा से दोस्ती हुई थी. इस मामले में सैनी और दीपक नाम के दो युवकों ने भी मदद की है. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

    follow whatsapp