झांसी स्टेशन पर लेबर पेन से तड़प रही थी महिला, रेलवे की मेडिकल टीम ने प्लेटफॉर्म पर ऐसे कराई डिलीवरी
प्रमोद कुमार गौतम
• 03:03 PM • 06 Jul 2025
पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रही एक महिला को झांसी स्टेशन के पास अचानक प्रसव पीड़ा हुई. रेलवे मेडिकल टीम और स्टाफ की तत्परता से प्लेटफॉर्म पर ही सुरक्षित डिलीवरी कराई गई.
ADVERTISEMENT


1/8
|
शनिवार को झांसी स्टेशन पर एक महिला यात्री की अचानक प्रसव पीड़ा के चलते रेलवे कर्मचारियों की तत्परता से प्लेटफॉर्म को अस्थायी डिलीवरी रूम में बदला गया.


2/8
|
महिला यात्री ट्रेन संख्या 15066 (पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस) से पनवेल से बाराबंकी जा रही थी, तभी रास्ते में उसे अचानक तेज लेबर पेन शुरू हुआ.
ADVERTISEMENT


3/8
|
यात्री की हालत बिगड़ने पर सहयात्रियों ने रेलवे हेल्पलाइन से संपर्क किया, जिसके बाद झांसी कंट्रोल को अलर्ट किया गया.


4/8
|
झांसी स्टेशन पर रेलवे की महिला मेडिकल टीम, टिकट चेकिंग स्टाफ और अन्य अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए.
ADVERTISEMENT


5/8
|
जैसे ही ट्रेन झांसी स्टेशन पर पहुंची, महिला को प्लेटफॉर्म पर ही रेलवे मेडिकल टीम और महिला स्टाफ ने संभाला.


6/8
|
रेलवे स्टाफ लिली कुशवाहा, राखी कुशवाहा, ज्योतिका साहू, कविता अग्रवाल और मेडिकल टीम की मदद से सुरक्षित डिलीवरी करवाई गई.
ADVERTISEMENT


7/8
|
महिला ने एक स्वस्थ कन्या को जन्म दिया, जिसे लिली कुशवाहा ने बेहद मानवीयता से संभाला और मां को सौंपा.


8/8
|
प्राथमिक उपचार के बाद महिला और नवजात को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों की स्थिति स्थिर बताई गई है.
ADVERTISEMENT
