UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में महिला पुलिसकर्मियों ने युवती के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी सोहेल को दबोच लिया. इस दौरान जो वीडियो सामने आई, वह अब चर्चाओं में हैं. वीडियो में दिख रहा है कि सोहेल अपने पैरो पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा है और महिला पुलिसकर्मी उसे पकड़कर अपने साथ ले जा रही हैं.
ADVERTISEMENT
वीडियो में दिख रहा है कि महिला पुलिसकर्मी के सामने सोहेल हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है और महिला पुलिसकर्मी मनचले को हाथों पर लटकाकर ले जा रही हैं.
सोहेल ने क्या किया था?
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बुढाना कोतवाली में एक युवती ने पहुंचकर छेड़खानी से संबंधित एक शिकायत दर्ज करवाई थी. उसने आरोप लगाया था कि पड़ोस में रहने वाला सोहेल नाम का युवक उसके साथ छेड़खानी करता है.
युवती की शिकायत पर एंटी रोमियो महिला पुलिस फौरन एक्शन में आ गई. 12 घंटे के अंदर ही महिला पुलिसकर्मियों ने आरोपी को दबोच लिया. इसके बाद मनचले को महिला पुलिसकर्मियों ने सिर्फ कानून का ही पाठ नहीं पढ़ाया बल्कि उसे अच्छा सबक भी सिखाया. मनचला अपने पैरों पर खड़े होने से भी मोहताज हो गया और कहने लगा कि वह अब कभी लड़कियों के साथ छेड़खानी नहीं करेगा और लड़कियों की तरफ कभी देखेगा भी नहीं.
वीडियो देखिए
पुलिस ने ये बताया
इस मामले को लेकर गजेंद्र पाल सिंह (सीओ बुढ़ाना मुजफ्फरनगर) ने बताया, महिला ने छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाई थी. केस दर्ज किया गया था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. आरोपी को गिरफ्तार करके, जेल भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT









