उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बुधवार को दिनदहाड़े चार बदमाशों ने एक व्यापारी को मारकर घायल कर दिया और लाखों रुपए की लूट लिए. बता दें कि ये चारों बदमाश दो बाइक से आए थे और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों ने टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि मुजफ्फरनगर के गांधी कॉलोनी निवासी कपड़ा व्यापारी अर्पित जग्गा बुधवार की सुबह अपनी दुकान जा रहे थे. उसी दौरान दो बाइक सवार चार बदमाशों ने पहले तो व्यापारी के सर में रॉड मारकर उसे घायल कर दिया. फिर उनके स्कूटी पर रखे दो बैगों को लूट कर फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यापारी कपड़े की दुकान के साथ-साथ मनी एक्सचेंज का भी काम करते हैं. जिसके चलते बैग में 4 से 5 लाख रुपये की नकदी लेकर व्यापारी अपनी दुकान पर आ रहा थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को उपचार के लिए जहां अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दिनदहाड़े हुई लूट की इस घटना पर पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल में पहुंच कर व्यापारी से पूछताछ की.
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में अर्पित जग्गा नाम का एक व्यापारी गुरुवार को अपनी दुकान के लिए स्कूटी से जा रहे थे. उसी दौरान दो बाइक सवार चार लोग इनके पीछे लगे. उन्होंने अंसारी रोड के रॉड से इनके सर पर हमला किया और इनका दो बैग छीन कर फरार हो गए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने टीमें गठित कर दी है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएग. वही इस मामले में पीड़ित व्यापारी अर्पित जग्गा ने कहा कि दो मोटरसाइकिल पर 4 लड़कों ने पहले मेरे सर में रॉड मारी और फिर मेरे छाती पर चाकू मारा. जिसने मारे सर पर रॉड मारी थी उसने एक बैग और जिसने चाकू मारा था उसने दूसरा बैग उठाया. फिर सभी फरार हो गए हैं. उन्होंने बताया कि बैग में लगभग 4 या 5 लाख रूपये थें.
कानपुर: भारी बारिश के चलते रावण का हुआ हाल-बेहाल, पुतले के 10 में से 5 सिर टूटे
ADVERTISEMENT
