रात के समय मस्जिदों में पहुंची मुजफ्फरनगर पुलिस और लाउडस्पीकर को लेकर ले लिया तगड़ा एक्शन, यहां हुआ क्या?

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में प्रशासन ने धार्मिक स्थलों पर नियम के खिलाफ लगे लाउडस्पीकर हटाने का अभियान शुरू किया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में पुलिस ने 40 लाउडस्पीकर हटाए, जिनकी आवाज कानूनी सीमा से अधिक थी.

संदीप सैनी

03 Dec 2025 (अपडेटेड: 03 Dec 2025, 02:22 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से बड़ी खबर सामने आई है. यहां प्रशासन ने धार्मिक स्थलों पर नियम के खिलाफ लगे लाउडस्पीकर हटाने के लिए खास अभियान शुरू किया है. बता दें कि पुलिस ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर  मस्जिदों से 40 ऐसे लाउडस्पीकर हटाए हैं, जिनकी आवाज नॉइज पॉल्यूशन की कानूनी सीमा से अधिक थी. पुलिस के अनुसार, ये लाउडस्पीकर आसपास के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहे थे. अधिकारियों ने ये साफ कहा है कि नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आगे भी धार्मिक स्थलों से सभी नियम का विरुद्ध करने वाले लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे. 

यह भी पढ़ें...

रात में की गई कार्रवाई

पुलिस ने रात के अंधेरे में मस्जिदों से नियमों के खिलाफ लगे लाउडस्पीकर हटाकर उन्हें थाना परिसर में सुरक्षित रखा. अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी सभी धार्मिक स्थलों से ऐसे लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे, जिनकी आवाज निर्धारित सीमा से अधिक हो.

सीओ सिटी का बयान

सिविल लाइन थाना के सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, धार्मिक स्थलों पर लगे सभी लाउडस्पीकर जिनकी आवाज 20 डेसीबल से अधिक हो और जो प्रांगण क्षेत्र के बाहर जा रही हो उन पर कार्रवाई करना जरूरी  है. उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते में ऐसे 40 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं और भविष्य में भी किसी भी स्थल पर इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहगी. 

सिद्धार्थ मिश्रा ने आगे बताया कि “माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के तहत किसी भी धार्मिक स्थल पर अगर लाउडस्पीकर नॉइज पॉल्यूशन की सीमा पार करता है तो वहां कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हमारा लक्ष्य सभी धार्मिक स्थलों को नियमों के तहत आवाज नियंत्रित करने के लिए प्रेरित करना है.”

क्यों की गई कार्रवाई 

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नॉइज पॉल्यूशन को नियंत्रित करना और स्थानीय निवासियों को शांति प्रदान करना है. प्रशासन और पुलिस यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी धार्मिक स्थल कानूनी सीमा के अंदर ही लाउडस्पीकर का उपयोग करें ताकि आसपास के लोग शांति महसूस में रह सकें.

यह भी पढ़ें: SBI ने 900+ पदों के लिए जारी किया भर्ती नोटिफिकेशन, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, लाखों में मिलेगी सैलरी

    follow whatsapp