खेत में काम करते हुए 12 साल छोटे प्रेमी से 5 बच्चों की मां सुनीता ने बनाए संबंध! पर इसकी कीमत पति वीरपाल ने चुकाई

मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र के आलेहदादपुर देवा नगला गांव में हुए वीरपाल हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. जांच में सामने आया कि मृतक की पत्नी सुनीता ने अपने प्रेमी अंशु के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी.

sunita and her boyfriend

जगत गौतम

15 Oct 2025 (अपडेटेड: 15 Oct 2025, 09:54 AM)

follow google news

पति-पत्नी और प्रेमी से जुड़े कई मामले हमारे सामने आते रहते हैं जिनका अंजाम हैरान करके रख देते हैं. ऐसा ही एक मामला मुरादाबाद से भी सामने आया है. यहां 5 बच्चों का मां सुनीता ने अपने से 12 साल छोटे प्रेमी अंशु के साथ मिलकर पति वीरपाल की हत्या करवा दी.बता दें कि वीरपाल ने सुनीता और अंशु को एक साथ आपत्तिजनक स्थिती में देख लिया था जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.  वहीं दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

धान की रोपाई के समय हुआ प्यार

पुलिस पूछताछ में मृतक वीरपाल की पत्नी सुनीता ने बताया कि उसके और अंशु के खेत आसपास थे. लगभग चार महीने पहले धान की रोपाई के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर संबंध बन गए. सुनीता ने बताया कि वह प्रेमी से मिलने के लिए अक्सर अपने पति वीरपाल को शराब पिलाकर खेत पर सोने के लिए भेज देती थी ताकि वह घर पर अंशु को बुला सके.

लेकिन कुछ दिन पहले वीरपाल ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था जिसके बाद उसने सुनीता की जमकर पिटाई की. इस अपमान से नाराज होकर सुनीता ने अंशु पर दबाव बनाया कि अगर उसने वीरपाल को नहीं मारा तो वह जहर खाकर जान दे देगी. इस बीच 12 अक्टूबर को वीरपाल ने फिर से सुनीता और अंशु को एक साथ देख लिया और दोनों को गालियां देकर अपमानित किया. इसके बाद दोनों ने मिलकर वीरपाल को रास्ते से हटाने का अंतिम फैसला कर लिया. 13 अक्टूबर की रात जब वीरपाल खेत पर सोने गया तो सुनीता के इशारे पर अंशु वहां पहुंचा और गला दबाकर वीरपाल की हत्या कर दी.

प्रेमी अंशु ने पुलिस को ये बताया

अंशु ने पुलिस को बताया कि धान की रोपाई के वक्त हुए परिचय ने धीरे-धीरे प्रेम का रूप ले लिया था. सुनीता उससे कहती थी कि 'अभी तुम्हारी शादी नहीं हुई है. मैं तुम्हारे साथ जीवनभर रहूंगी. लेकिन यह तभी होगा जब मेरा पति रास्ते से हट जाए'प्रेम के इसी झांसे में अंशु ने हत्या को अंजाम दे डाला.

मोबाइल रिकॉर्ड से खुला राज

पुलिस ने दोनों के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड और स्थानीय गवाहों के बयानों के आधार पर पूरे मामले का पर्दाफाश किया. दोनों ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने सुनीता और अंशु के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है. मृतक वीरपाल के पांच छोटे बच्चों की परवरिश अब उसकी बुजुर्ग मां करेंगी.

    follow whatsapp