मेरठ में दलित महिला की हत्या कर उनकी लड़की को अगवा करने वाला पारस सोम पकड़ा गया, इस जगह छिपा हुआ था 

UP News: मेरठ में सरधना कांड का आरोपी पारस सोम सहारनपुर से गिरफ्तार. उसने जिस लड़की को अगवा किया था पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है. एसएसपी विपिन ताडा ने गिरफ़्तारी की पुष्टि कर माहौल खराब करने वालों को चेतावनी दी है.

UP News

उस्मान चौधरी

10 Jan 2026 (अपडेटेड: 10 Jan 2026, 07:42 PM)

follow google news

UP News: मेरठ के सरधना में कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या और उनकी बेटी के अपहरण के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. एसएसपी विपिन ताडा ने जानकारी दी है कि पुलिस ने मुख्य आरोपी पारस सोम को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अपहृत बेटी को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. मालूम हो कि दो दिन पहले हुई दलित महिला की हत्या और उनकी बेटी के अपहरण की घटना ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया था. मेरठ पुलिस की 10 से ज्यादा टीमें इस केस पर काम कर रही थीं. शनिवार शाम एसएसपी विपिन ताडा ने आधिकारिक पुष्टि की है कि आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है. 

यह भी पढ़ें...

सहारनपुर से हुई गिरफ्तारी, बेटी सुरक्षित

एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि मेरठ और सहारनपुर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाकर आरोपी पारस सोम को गिरफ्तार किया और अपहृत युवती को बरामद किया. उन्होंने बताया कि पुलिस पिछले कई दिनों से इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस, मैनुअल मुखबिरी और परिजनों से पूछताछ के जरिए आरोपी का पीछा कर रही थी. आखिर में सटीक सुराग मिलने पर पुलिस ने सफलता प्राप्त की. 

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि प्रशासन इस मामले को लेकर बेहद संवेदनशील है. उन्होंने कहा, "मैं स्वयं और जिलाधिकारी महोदय पीड़ित परिवार से मिलने गए थे. परिवार को हर संभव सरकारी सहायता और सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है. हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि गांव का माहौल खराब न हो."

माहौल खराब करने वालों को एसएसपी ने कड़ी चेतावनी

एसएसपी विपिन टाडा ने चेतावनी दी है कि किसी भी व्यक्ति (चाहे वह गांव का हो या बाहर का) को शांति व्यवस्था भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करने या गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस कठोरतम कानूनी कार्रवाई करेगी.

अब आगे की पुलिस क्या करेगी

युवती के नाबालिग होने और मामले की अन्य बारीकियों पर एसएसपी ने कहा कि अभी बरामदगी हुई है अब नियमानुसार युवती के बयान दर्ज कराए जाएंगे. विधिक कार्रवाई और जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे कदम उठाए जाएंगे.

    follow whatsapp