मेरठ के ब्यूटी पार्लर में महिला के चेहरे से जबरन दुपट्टा उठाया, उसे बलभर गिराया और चेहरे पर छिड़का स्प्रे Video वायरल

मेरठ की रहने वाली ज्योति के साथ ब्यूटी पार्लर में मारपीट के साथ कई तरह की बदसलूकी का आरोप है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Meerut News

उस्मान चौधरी

• 04:59 PM • 01 Sep 2025

follow google news

महिलाएं अक्सर ब्यूटी पार्लर में अपने सौंदर्य में इजाफा करने जाती हैं. पर मेरठ की ज्योति के साथ ब्यूटी पार्लर में जो हुआ वो एक बुरे सपने की तरह शायद जिंदगी भर उनका पीछा करेगा. ज्योति के साथ ब्यूटी पार्लर में मारपीट के साथ कई तरह की बदसलूकी का आरोप है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मेरठ पुलिस ने फिलहाल दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.  

यह भी पढ़ें...

यह मामला मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र का है. यहां 26 अगस्त को पल्हेड़ा निवासी ज्योति पल्लवपुरम फेज 1 के एक ब्यूटी पार्लर में फेशियल कराने गई थी. वहां ब्यूटी पार्लर संचालिका शोभा से किसी बात पर ज्योति की कहा सुनी हो गई. आरोप हैं कि ज्योति के विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई. ज्योति का चेहरा कपड़े से ढंका था. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कपड़े को हटाने का प्रयास किया. इससे ज्योति नीचे गिरने से बची. इसी दौरान एक महिला ने बैग से स्प्रे निकाला और उसके चेहरे पर डाल दिया. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रविवार को वीडियो पल्लवपुरम पुलिस को मिला तो जांच पड़ताल कराई गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ब्यूटी पार्लर संचालिका शोभा के पति आलोक और चेहरे से कपड़ा हटाने के आरोपी गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तार जल्द करने का दावा किया रहा है. 

मेरठ पुलिस क्या बता रही है? 

इस मामले में मेरठ के एस पी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक महिला को पीटते हुए नजर आ रहे हैं. यह मामला थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के एक ब्यूटी पार्लर का है. थाने में एक तहरीर प्राप्त की गई है. पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है. आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.

    follow whatsapp