UP News: यूपी के मेरठ के रहने वाले और गाजियाबाद में जिम ट्रेनर पुनीत ने रिश्तों और मर्यादा को लांघकर अपने ताऊ की बेटी से लव मैरिज की थी. 3 दिन पहले ही पुनीत ने अपनी ताऊ की बेटी से शादी की थी. मगर अब उसने इस दुनिया को ही अलविदा कह दिया है.
ADVERTISEMENT
दुनिया छोड़ने से पहले पुनीत ने सोशल मीडिया वीडियो के माध्यम से बताया कि वह बहुत दुखी है और अपने किए पर काफी शर्मिंदा है.
बताया जा रहा है कि उसका पिछले कुछ सालों से अपने ही ताऊ की लड़की से अफेयर चल रहा था. जब से ये बात परिजनों को पता लगी थी, तभी से दोनों परिवारों के बीच भी विवाद पैदा हो गया था. दोनों ही परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. मगर पुनीत और मुस्कान अलग होने को राजी नहीं थे और दोनों ने 3 दिन पहले ही लव मैरिज की थी.
ताऊ की बेटी से शादी करने के बाद महसूस हुई शर्मिंदगी
मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ के तहसील मवाना के रहने वाले एक जिम ट्रेनर ने शनिवार रात गाजियाबाद में फांसी लगा ली. मौत को गले लगाने से पहले जिम ट्रेनर ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ वीडियो भी अपलोड किया. इसमें उसने बताया है कि वह काफी शर्मिंदा है. वह समाज और परिवार के सामने शर्मिंदगी महसूस कर रहा है.
‘ताऊ से निगाह मिलाने के लायक नहीं रहा’
दुनिया छोड़ने से पहले पुनीत ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड की. उसने बताया, मैं अपने परिवार की निगाहों में गिर चुका हूं. मुझे शर्म आ रही है. मैं अपने ताऊ-ताई से निगाह मिलने लायक नहीं हूं, जो मेरे मां-पिता की तरह थे.
सॉरी मुस्कान…
दूसरे वीडियो में उसने कहा, सॉरी मुस्कान. मुझे माफ कर देना. उसने प्रेमिका के साथ भी अपना वीडियो शेयर किया और फिर दुनिया छोड़ दी.
युवक के कदम का पता लगते ही आनन फानन में परिजन गाजियाबाद पहुंचे और पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार शाम मृतक का शव मवाना लाया गया. शव देखते ही घर में कोहराम मच गया. फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है.
ADVERTISEMENT
