मेरठ में छेड़खानी से बचने के लिए चलते ऑटो से हाईवे पर कूदी महिला? नशे में भी थी फिर पुलिस ने ये कहानी बताई

मेरठ में चलती ऑटो से कूदने वाली महिला के मामले में नया मोड़. पुलिस ने एक नया दावा किया है. कहा जा रहा है कि पैसे को लेकर हुआ था विवाद. जानें क्या है पूरी कहानी.

Meerut, auto, woman case (representative image).)

उस्मान चौधरी

• 08:04 PM • 24 Aug 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आई एक सनसनीखेज वारदात ने रविवार को सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. असल में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर शनिवार रात 11:00 बजे दिल्ली की रहने वाली एक महिला चलते ऑटो से कूद गई. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोप है कि महिला छेड़छाड़ से बचने के लिए ऑटो से कूद गई. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद एंबुलेंस से महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि दिल्ली की रहने वाली महिला अपने एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए आई थी और महिला देर रात दिल्ली वापस जा रही थीय. यह भी सामने आया है कि महिला शराब के नशे में थी . महिला ने बताया कि वह दिल्ली कल्याणपुरी की रहने वाली है और उसका पति बेलदारी का काम करता है. 

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक तब शराब के नशे में होने की वजह से महिला ज्यादा जानकारी दे पा रही थी. एक महीना पहले फेसबुक पर इस महिला की दोस्ती मेरठ के एक युवक से हुई थी. इस युवक ने अपने जन्मदिन पार्टी के लिए उसे दिल्ली से मेरठ बुलाया था. आरोप हैं कि युवक ने उसे अत्यधिक शराब पिला दी और उसके बाद दिल्ली के लिए ले जा रहा था. हाईवे पर विवाद होने के बाद महिला ऑटो में बैठ गई.

ये भी पढ़ें: मां के 80000 रुपये उधार के चक्कर में मेरठ में मारा गया 20 साल का उज्जवल! लेन-देन से भरोसा उठा देगा ये मामला

क्या ऑटो चालक ने छेड़छाडड की या पैसे को लेकर हुआ विवाद? 

आरोप है कि महिला के साथ ऑटो चालक ने छेड़ छाड़ की जिसकी वजह से महिला कूद गई . पुलिस महिला की निशानदेही पर युवक की भी जानकारी जुटा रही है, जिसने उसको मेरठ बुलाया था. महिला के परिवार को भी मामले की जानकारी दे दी गई है . पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हालांकि पुलिस का कहना है कि महिला का ऑटो चालक से पैसे के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था. 

वहीं इस मामले में मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि महिला के बयान लिए गए हैं. महिला ने अपने बयान में बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर ऑटो चालक से झगड़ा हुआ था. इस पर ऑटो चालक ने उसे धक्का दे दिया. इस पर पुलिस हत्या के प्रयास का मुकदमा अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ दर्ज किया है. अब तक आरोपी के दो सहयोगियों को अरेस्ट किया गया है. 

    follow whatsapp